Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Electricity products will start in Ghatampur power plant in six month

घाटमपुर पावर प्लांट में छह महीने में शुरू हो जाएगा बिजली उत्पाद, 660 मेगावाट की तीन इकाइयों हो रही स्थापना

घाटमपुर में मार्च 2023 तक पॉवर प्लांट में बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। यहां 660 मेगावाट की तीन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। जिससे 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, घाटमपुरTue, 20 Sep 2022 10:20 AM
share Share

कानपुर के घाटमपुर में मार्च 2023 तक पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। यहां से राज्य के 65 फीसदी बिजली मिलेगी। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को घाटमपुर पावर प्लांट के कार्यों का निरीक्षण किया।

घाटमपुर का यह पावर प्रोजेक्ट नेवली लिगनाइट कॉरपोरेशन और उ.प्र. राज्य उत्पादन निगम का संयुक्त उपक्रम है। इस प्रोजेक्ट में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। जिससे 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। 

राज्य को मिलेगी 65 फीसदी बिजली

निरीक्षण के दौरान परियोजना के सीईओ संतोष ने चेयरमैन को बताया कि 660 मेगावाट यूनिट की पहली इकाई का ब्वायलर लाइटअप फरवरी 2022 में किया जा चुका है। मार्च 2023 से इस इकाई से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी और तीसरी यूनिट का कार्य भी तेजी के किया जा रहा है।

घाटमपुर प्लांट से उत्पादित 65 फीसदी बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी। यह परियोजना 1886 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन है। जिसकी लागत करीब 17237 करोड़ रुपये है। चेयरमैन ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट का काम तय समय के अंदर पूरा किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें