Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Elderly man commits suicide by sprinkling kerosene oil and setting on fire

रुपये नहीं मिले तो केरोसिन डालकर बुजुर्ग ने लगाई आग, इलाज के दौरान दम तोड़ा

प्रतापगढ़ में आर्थिक तंगी से परेशान होकर बुजुर्ग खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को पहले सीएचसी फिर प्रयागराज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़Wed, 22 May 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर बुजुर्ग खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। 

ये घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा खुर्द बाबागंज का है। 60 साल के नन्हेलाल पटेल घर में अकेले रहता था। जानकारी के मुताबिक नन्हेलाल की डेढ़ बीघा जमीन का गांव के ही एक व्यक्ति ने बैनामा करा लिया लेकिन रुपये नहीं दिए। नन्हेलाल के भतीजे विमलेश और रामबाबू ने बैनामे में आपत्ति लगा दी। इससे अब तक जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो सका। जमीन लेने वाला नन्हेलाल को थोड़े-थोड़े रुपये देने लगा। जिससे उसका खर्च चल रहा था।

 गांव में चर्चा रही कि सोमवार को नन्हेलाल उस व्यक्ति से रुपये मांगने गया था। रुपये नहीं मिले तो वहां से बड़बड़ाते हुए घर आया और सीधे कमरे में चला गया। फिर उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। चीखने पर परिवार के लोग पहुंचे और आग बुझाकर उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए। यहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। जहां  आधी रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का एसआरएन अस्पताल में ही पोस्टमार्टम हुआ। इस मामले में एसओ सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें