हैवानियत: दूध के बकाया पैसे मांगे तो बुजुर्ग को पीटकर मार डाला
लखनऊ के इंदिरानगर में दूध के बकाया रुपये मांगने पर बौखलाए चौकीदार ने 75 वर्षीय वृद्ध बिहारी लाल यादव को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने पहले बुजुर्ग पर बासी दूध देने का आरोप लगाते हुए भुगतान से...
लखनऊ के इंदिरानगर में दूध के बकाया रुपये मांगने पर बौखलाए चौकीदार ने 75 वर्षीय वृद्ध बिहारी लाल यादव को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने पहले बुजुर्ग पर बासी दूध देने का आरोप लगाते हुए भुगतान से बचने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें सरिया से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल दूध विक्रेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदिरानगर के मोहम्मदपुर रसूलपुर के चूरामन का पुरवा निवासी बिहारी लाल यादव दूध का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुखदेई, बेटा रंजनलाल, नीरज, करन और बिल्ला हैं। सभी लोग दूध का कारोबार करते हैं। घरवालों ने बताया कि बिहारी लाल इंदिरानगर की ऋषि विहारी कालोनी में भी दूध बेचने जाते थे। कालोनी का चौकीदार बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी हरदेव भी उनसे दूध लेता था। शनिवार सुबह हरदेव को दूध देने गए बिहारी लाल ने उससे बकाया रुपये मांगे। इस पर वह बिहारी लाल पर बासी दूध देने का आरोप लगाते हुए रुपये देने से मना करने लगा।
दूध फेंकने पर आपत्ति जताई तो किया हमला
कहासुनी के दौरान हरदेव ने बिहारी लाल से केन छीनकर दूध सड़क पर बहा दिया और उनकी स्कूटी गिरा दी। बिहारी लाल ने इसका विरोध किया तो हरदेव कमरे के अंदर से सरिया ले आया और उन पर टूट पड़ा। उसने बुजुर्ग बिहारी लाल के सिर पर सरिया से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। शोर-शराबा सुनकर मदद को दौड़े स्थानीय निवासी कमलेश और कुश ने बिहारी लाल को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।
चौकीदार गिरफ्तार: लोगों ने बिहारी लाल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां से घरवाले उन्हें गुड़म्बा के कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे नीरज ने चौकीदार हरदेव के खिलाफ इंदिरानगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हरदेव को बजरंग चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।