इकाना स्टेडियम प्रशासन पर मुकदमा, यूनीपोल लगाने वाली कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर यूनीपोल से गिरने से मां-बेटी की मौत के मामले में घायल ड्राइवर सरताज के भाई मड़ियांव निवासी मोबीन ने स्टेडियम प्रशासन पर मुकदमा दर्ज कराया है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर यूनीपोल से गिरने से मां-बेटी की मौत के मामले में घायल ड्राइवर सरताज के भाई मड़ियांव निवासी मोबीन ने स्टेडियम प्रशासन पर मुकदमा दर्ज कराया है। नगर निगम ने इकाना स्टेडियम में जानलेवा होर्डिंग लगाने वाली कम्पनी ओरिजिंस प्रा. लि. को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही इस घटना से सबक लेते हुए कमजोर ढांचे पर लगे विज्ञापन पट और यूनीपोल को हटाने के लिये मंगलवार को शहर में अभियान चलाया। इस दौरान दो यूनीपोल और आठ विज्ञापन फ्लैक्स निगम ने हटवाये। साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों की छत पर लगे 525 विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों से मजबूती प्रमाण पत्र देने के लिये नोटिस दिया गया।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इकाना स्टेडियम के सामने होर्डिंग लगाने वाली फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है। मैसर्स ओरिजिंस प्राइवेट लिमिटेड ने इकाना स्टेडियम में यूनीपोल पर तीन होर्डिंग लगायी थी। यह होर्डिंग सोमवार शाम को आयी तेज आंधी में भरभराकर गिर गई थी। इसके नीचे एक गाड़ी दब गई थी। गाड़ी में सवार प्रीति जग्गी (36) और बेटी एंजल (15) की मौत हो गई थी। गाड़ी चला रहा सरजात और एक राहगीर घायल हो गया था। नगर निगम के प्रचार अधिकारी के मुताबिक ओरिजिन्स कम्पनी ने मजबूती प्रमाण पत्र और अनुबंध नामा नहीं दिया था। इस बारे में नोटिस देने के बाद भी कम्पनी ने कोई दस्तावेज नहीं जमा किया। इस पर ही अब उसके खिलाफ यह कार्रवाई करते हुये उसे काली सूची में डाल दिया गया है।
तेज हवा में उखड़ गये थे नटबोल्ट, क्षमता से ज्यादा लगी थी होर्डिंग
नगर निगम के अफसरों ने हादसे के बाद जब इकाना स्टेडियम में उखड़े यूनीपोल की पड़ताल की तो कई कमियां दिखी। पता चला कि इस यूनीपोल की क्षमता से काफी ज्यादा वजन की होर्डिंग लगा दी गई थी। तीन होर्डिंग मानक के विपरीत इस पर लगी हुई थी। यही वजह रही कि तेज आंधी आयी तो उसका दबाव यूनीपोल नहीं झेल सका। उसके नीचे से नटबोल्ट उखड़ गये और वह भरभराकर गिर पड़ी।
हालांकि अब अपनी खामियां छिपाने के लिये ही नगर निगम के अधिकारी सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में सोमवार रात को दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने के लिये दबाव बनवा रहे हैं। इस तहरीर में प्रचार अधिकारी की ओर से लिखा गया है कि परिसर में लगी इस होर्डिंग के मानक से विपरीत होने पर कार्रवाई का अधिकारी एलडीए को है। वह इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि नगर निगम की तहरीर पर कोई मुकदमा नहीं बनता है। उनकी तहरीर में लिखा है कि ओरिजिन्स कम्पनी ने उन्हें मजबूती प्रमाण पत्र नोटिस देने के बाद भी नहीं दिया था। उनकी तहरीर इस मामले में दर्ज किये गये मुकदमे में विवेचना का हिस्सा बनायी जायेगी।