Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Eight months after the rape incident a 13-year-old girl gave birth to a child

आठ महीने पहले 13 साल की बच्ची से हुआ था रेप, पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म 

देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर...

Amit Gupta देवरिया। भाषा।, Mon, 8 March 2021 04:11 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अम्बिका राम ने बताया कि बच्ची के पेट में करीब एक सप्ताह पहले दर्द होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिन बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी छठवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब आठ महीने पहले वह घर से बाहर गयी हुई थीं, उसी दौरान आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही आरोपी ने इस संबंध में किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। क्षेत्राधिकारी के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ भादंसं और पॉक्सो कानून सहित संबंधित कानूनों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें