Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़eight districts In UP will get medical colleges loans and land budget allotted

अच्छी खबर: यूपी में आठ जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात, जमीन-बजट मिला

प्रदेश के आठ और जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है। इन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार और राज्स सरकार से अनुमति मिलने के बाद जमीन आंवटन कर दिया गया है और टोकल बजट भी जारी कर दिया गया है।...

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता Mon, 23 April 2018 07:52 AM
share Share

प्रदेश के आठ और जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है। इन नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार और राज्स सरकार से अनुमति मिलने के बाद जमीन आंवटन कर दिया गया है और टोकल बजट भी जारी कर दिया गया है। भवन और अन्य कार्यों के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जल्द ही मुख्यमंत्री इनका शिलान्यास करेंगे। इन आठ नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बाद प्रदेश में 15 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 2019 से पहले इन संस्थानों को तैयार करने में जुटा है। कुछ जिलों में जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त स्थान है लेकिन अधिकांश जगहों पर क्लास रूम, हॉस्टल, फैकल्टी रुम सहित अन्य विभागों को बनाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। इसलिए अतिरिक्त जमीन की व्यवस्था की जा रही है। 

इससे पहले आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर और बांदा में मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। नियुक्तियों, उपकरणों-संसाधनों की खरीद के बाद यहां 100-100 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू हो गई। सात अन्य जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने के ऐलान के बाद कुछ बजट का आवंटन भी कर दिया। अब इन संस्थानों के लिए 500-500 करोड़ रुपये का इंतजाम और किया गया है। 
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि जिलों बनने वाले आठ नये मेडिकल कालेजों के लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा डीपीआर भी बना ली गयी है। जल्द ही इनका काम शुरू कर दिया जाएगा।

ये बन कर तैयार, शुरुआत का इंतजार

सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पीटल एंड पीजी टीचिंग इंस्टीट्यूट, गौतमबुद्ध नगर
गर्वनमेंट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
कैंसर संस्थान, चकगंजरिया, लखनऊ

नौ संस्थान निर्माणाधीन
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं
राजकीय मेडिकल कॉलेज, जौनपुर
राजकीय मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
राजकीय मेडिकल कॉलेज, फैजाबाद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बस्ती
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बहराइच
एम्स, गोरखपुर
एम्स, रायबरेली
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें