Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Easy to travel to Ayodhya from eight districts including Varanasi Lucknow Bareilly Express started after one and a half years

वाराणसी-लखनऊ समेत आठ जिलों से अयोध्या आना-जाना आसान, डेढ़ साल बाद शुरू होगी बरेली एक्सप्रेस

वाराणसी और लखनऊ समेत यूपी के आठ जिलों से राम की नगरी अयोध्या आना जाना अब आसान हो गया है। डेढ़ साल बाद बरेली एक्सप्रेस वाराणसी से चलने जा रही है। शुक्रवार की रात से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 1 March 2024 02:57 PM
share Share

वाराणसी और लखनऊ समेत यूपी के आठ जिलों से अयोध्या आना जाना अब और आसान हो गया है। डेढ़ साल से बंद वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से वाराणसी और लखनऊ के साथ ही जौनपुर, अकबरपुर, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली के लोगों को अयोध्या में राम लला का दर्शन करने के लिए जाना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन इन जिलों के कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी रुकती है।  ऐसे में लाखों लोगों को आसानी होने वाली है। वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14235-36) शुक्रवार की रात 11.10 बजे वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इससे पहले यह गाड़ी अयोध्या कैंट से लखनऊ जा रही थी। ऑपरेशनल कारणों से इसका परिचालन बंद कर दिया गया था।

वाराणसी में कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग व कुछ अन्य कारणों से ट्रेन काफी दिनों से अयोध्या कैंट शिफ्ट कर दी गई थी। दूसरे प्रदेशों से वाराणसी आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी जाना चाहते हैं। ऐसे में उन लोगों को भी सुविधा हो जाएगी। लखनऊ के लिए भी बरेली एक्सप्रेस को सुविधाजनक ट्रेन माना जाता है। वाराणसी से शाम 6.55 बजे महामना एक्सप्रेस के जाने के बाद रात 11.50 बजे दूसरी ट्रेन छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ही सहारा बनती थी। महामना भी सप्ताह में तीन दिन चलती है। छपरा-लखनऊ भी हफ्ते में तीन दिन चल रही थी। 

इससे रात में वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। इसी को लेकर वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस को यहां से चलाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी। आखिरकार गुरुवार को ट्रेन को वाराणसी स्टेशन से चलाने का आदेश जारी हो गया।

उधर, वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14213-14) भी शुक्रवार से अपने तय पर कैंट से रवाना होगी। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि कोहरे की वजह से निरस्त चल रहीं सभी ट्रेनें पहली मार्च से तय समय पर चलेंगी।

वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का यह रहेगा रूट
वाराणसी से रवानगी 23:10 पर होगी। 23; 28 पर बाबतपुर, 23:38 खालिसपुर, 00:04 पर जफराबाद, 00:19 पर जौनपुर जंक्शन, 00:43 पर खेतासराय, 00:56 पर शाहगंज जंक्शन, 01:21 पर मालीपुर, 01:41 अकबरपुर जंक्शन, 02:03 पर गोसाईगंज, 02:36 पर अयोध्या जंक्शन और 03:00 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। 03:40 पर रुदौली, 04:08 पर दरयाबाद, 05:28 पर बाराबंकी जंक्शन, 05:43 पर सफेदाबाद, 05:51 पर जुगौर, 06:00 पर मलहौर और 06:35 पर लखनऊ पहुंच जाएगी। 07:08 पर आलमनगर, 07:41 पर संडिला, 08:03 बालामऊ जंक्शन, 08:34 पर हरदोई, 09:04 पर अंजी शाहाबाद, 09:43 पर शाहजहांपुर, 10:02 पर तिहार, 10:21 पर बिलपुर, 10:36 पर पितांम्बरपुर और 11:55 पर बरेली पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें