Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़easy to return from UP to Delhi-Mumbai and Gujarat 18 pairs of Holi special trains will run see list

यूपी से दिल्ली-मुंबई और गुजरात लौटना आसान, 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, देखें लिस्ट

होली पर अपने घर आए यूपी आए लोगों को दिल्ली-मुंबई, गुजरात या दक्षिण भारत के राज्यों में लौटना आसान होगा। रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन चलाईं हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 March 2023 03:37 PM
share Share
Follow Us on

होली पर अपने घर आए यूपी आए लोगों को दिल्ली-मुंबई, गुजरात या दक्षिण भारत के राज्यों में लौटना आसान होगा। रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन चलाईं हैं। यह ट्रेनें यूपी के गोरखपुर और पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से महानगरों के लिए चलेंगी। कुल 18 जोड़ी होली विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। देखिए लिस्ट...

सहरसा-अम्बाला विशेष गाड़ी 10 से 17 मार्च तक वाया गोरखपुर, सीतापुर के रास्ते चलायी जायेगी।
अम्बाला-सहरसा विशेष गाड़ी 12 से 19 मार्च तक वाया सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष गाड़ी नौ और 16 मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 12 व 19 मार्च वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ,गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी  10 मार्च को वाया गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी 11 मार्च को लखनऊ,आजमगढ़, मऊ, बलिया के रास्ते चलायी जायेगी।
जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया लखनऊ,गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज के रास्ते चलायी जायेगी।
सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ रास्ते चलायी चलायी जायेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज रास्ते चलायी जायेगी।
दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च को वाया गोंडा, ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी।
सिकंदराबाद-छपरा विशेष गाड़ी 13 से 27 मार्च को वाया ऐशबाग, गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जायेगी।
अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 11 व 18 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया गोण्डा, कानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया कानपुर, गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी।
छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी नौ व 16 मार्च को वाया बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया वाराणसी, गाजीपपुर, बलिया के रास्ते चलायी जायेगी।

डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया बरौनी, हाजीपुर  के रास्ते चलायी जायेगी।
गोरखपुर-डिब्रूगढ विशेष गाड़ी 14 मार्च को वाया हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी।
गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया हाजीपुर, समस्तीपुर, कटिहार के रास्ते चलायी जायेगी।
न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया कटिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर  के रास्ते चलायी जायेगी।

मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी 15, 22, 29 मार्च, 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई और सात, 14, 21 व 28 जून को वाया हाथरस सिटी, बदायूं, बरेली के रास्ते चलाई जायेगी।
काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी नौ, 16, 23, 30 मार्च, छह, 13, 20, 27 अप्रैल, चार, 11, 18, 25 मई व एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को वाया बरेली, बदायूं, हाथरस सिटी के रास्ते चलाई जायेगी।

मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 11, 18, 25 मार्च, एक, आठ, 15, 22, 29 अप्रैल, छह, 13, 20, 27 मई व तीन, 10, 17 व 24 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।
कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी 12, 19, 26 मार्च, दो, नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18 व 25 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।
लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया बरेली के रास्ते चलाई जायेगी। 
राजकोट-लालकुआं विशेष गाड़ी 13 मार्च 2023 को वाया बरेली के रास्ते चलाई जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें