Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Earthquake tremors were felt in UP Panicked people called each other

यूपी में भूकंप के झटके से घबराए लोग, एक-दूसरे को फोन कर जाना हाल

उत्तर प्रदेश में करीब ढाई बजे भूकंप के झटकों ने हर तरफ दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लखीमपुर खीरी, बदायूं और बरेली में भी झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 24 Jan 2023 05:13 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में करीब ढाई बजे भूकंप के झटकों ने हर तरफ दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लखीमपुर खीरी, बदायूं और बरेली में भी झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है।   

पीलीभीत के बर्तन सराफा व्यापारी परमानंद वर्मा ने भूकंप के झटकों को महसूस करते हुये सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। उसके बाद लोग अपनी-अपनी आपबीती सुनाने लगे। लोग डर गए। कोई घरों से बाहर आ गया तो कोई दुकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चला गया। जो बच्चे स्कूलों में थे उनके परिजन चिंता में घिर गए। विकास भवन में भी लोग बाहर निकलकर खुले परिसर में आ गए। टीवी पर लोग भूकंप की जानकारी लेने लगे। सभी फोन पर एक-दूसरे का हाल जानने में लग गए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें