Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Earthquake tremors in many areas of UP including Lucknow people panicked

लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में भूकंप के झटके, दहशत में आ गए लोग

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत अन्य इलाकों में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Nov 2022 09:13 AM
share Share
Follow Us on

मंगलवार आधी रात के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत अन्य इलाकों में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि देर रात लखनऊ, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र  भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

देर रात शहर में दहशत, लोग घरों से निकले
लखनऊ में रात एक बजकर 59 मिनट पर अचानक भूकंप के तेज झटके शहर में महसूस किए गए। गहरी नींद में सो रहे लोग बेड हिलने  से दहशत में आ गए। कई लोग तो अपार्टमेंट से बाहर आ गये और अपने परिचितों को फ़ोन कर घर से बाहर आने को कहने लगे। कई लोगों ने तो अखबारो के दफ़्तर में फ़ोन कर असलियत पता करना भी शुरू कर दिया था।

गोंडा में भी महसूस हुए भूकम्प के झटके
गोंडा में मंगलवार की देर रात भूकम्प के तेज झटके लोगो ने महसूस किए। भूकम्प रात 1 बजकर 59 मिनट पर आया। बताया जा रहा है की भूकम्प का केन्द्र बिन्दु नेपाल रहा। भूकम्प के झटके से लोगों की नींद खुल गई। नींद में सोए लोग घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे को मोबाइल के जरिए सूचना देने में लग गए। इटियाथोक निवासी हाजी अब्दुल मजीद इदरीसी ने बताया मंगलवार की देर रात दो बजे भूकम्प के झटके से बेड हिलने लगा घबरा कर परिवार के साथ घर से बाहर निकल आए। 

श्रावस्ती में भी झटके
श्रावस्ती में भी रात 1.58 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग निश्चित हो रहे थे।जब तक लोग घरों से बाहर आते तब तक भूकंप समाप्त हो गया।लेकिन लोग दहशत में रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें