Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Earthquake felt in Lucknow center in Nepal

लखनऊ में महसूस हुए भूकंप के झटके, हिली धरती, नेपाल में केंद्र

राजधानी लखनऊ में दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है ।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Jan 2023 03:17 PM
share Share

दोपहर करीब 2:28 के आसपास भूकंप के झटकों से लखनऊ की धरती हिल गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है।

गोमती नगर विस्तार के एक अपार्टमेंट में रहने वाली समाजसेवी ने बताया कि जब भूकंप आया वह लैपटॉप पर काम कर रही थी। उनका लैपटॉप हिल गया जो कि स्टूल पर रखा था। कमरे के परदे भी हिलते हुए दिखाई पड़े ऐसा ही गोमती नगर विस्तार के कुछ अन्य अपार्टमेंट और पार्क रोड स्थित एक निजी कंपनी के दफ्तर के लोगों ने भी महसूस किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें