Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़E-office system will be implemented in these 5 hospitals of UP instructions from Deputy CM Brajesh Pathak

यूपी के इन 5 अस्पतालों में लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश

यूपी के इन 5 अस्पतालों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रणाली को लागू किया जाएगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Nov 2023 10:17 AM
share Share

यूपी के पांच अस्पतालों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी। इसका मकसद कार्यालय के सभी पत्र, पत्रावली, फाइल का डिजिटलाइजेशन करना है। फाइल व पत्रावलियों को तलाशना आसान होगा। इससे कामकाज में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। फाइलों के गायब होने की आशंका कम होगी। साथ ही फाइलों का निस्तारण भी तय समय सीमा में हो सकेगा। अभी सचिवालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पांच अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल प्रणाली लागू करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता लाने के लिए सचिवालय की भांति प्रदेश के पांच मेडिकल संस्थानों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए 7134. 90 लाख रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है।

प्रथम चरण में संजय गांधी पीजीआई, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान तथा कानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। पहली किश्त के रूप में 188.44 लाख की धनराशि जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ई-आफिस एक डिजिटल वर्क प्लेस सॉल्यूशन है। इसे लागू करने की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है। शुरूआत प्रदेश के पांच अस्पतालों से की गई है। प्रयोग सफल होने पर दूसरे मेडिकल संस्थानों में व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी कामकाज को बढ़ावा मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें