Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to the interlocking work 25 trains of Delhi route will now remain canceled till September 23

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली रूट की 25 ट्रेनें अब 23 सितंबर तक रहेंगी निरस्त

पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य रेलवे ने एक दिन पहले मंगलवार को ही शुरू करा दिया। इसकी वजह यह कि 25 सितंबर को बुढ़वा मंगल है। पहले गोमती, ऊंचाहार सहित 25 ट्रेनें 12 से 25 सितंबर तक निरस्त की...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता Tue, 11 Sep 2018 02:47 PM
share Share

पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य रेलवे ने एक दिन पहले मंगलवार को ही शुरू करा दिया। इसकी वजह यह कि 25 सितंबर को बुढ़वा मंगल है। पहले गोमती, ऊंचाहार सहित 25 ट्रेनें 12 से 25 सितंबर तक निरस्त की गई थीं पर अब उक्त ट्रेनें 23 सितंबर तक ही रद रहेंगी। सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने जब इसकी जानकारी डीआरएम को दी तो 23 तक काम पूरा करने के निर्देश जारी किए गए। 24 से इन ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह शुरू हो जाएगा।

रेलवे इंजीनियरों की टीम आरके पांडेय की निगरानी में सुबह पनकी पहुंची और तेजी से काम शुरू कराया। अफसरों का दावा है कि काम हर हाल में 23 तक पूरा कर लेंगे। इसकी वजह यह है कि बुढ़वा मंगल पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से पनकी स्टेशन आते हैं।

अब ये ट्रेनें पूरी तरह से 23 तक रहेंगी निरस्त
3007-13008 तूफान मेल, 14217-14218 ऊंचाहार, 12419-12420 गोमती एक्सप्रेस, 12179-12180 लखनऊ-आगरा इंटरसिटी, 13483-13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15484-15483 महानंदा, 64587-64588 टू्ंडला मेमू, 64589-64590 फफूंद मेमू, 51803-51804 कानपुर-झांसी मेमू एवं 64163 कानपुर से पनकी मेमू 12 एवं 13 से 24 सितंबर तक नहीं चलेंगी। ये ट्रेनें 13-13 दिन निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें जाएंगी बदले रूटों से 23 सितंबर तक
- 13237-13238-13239 एवं 13240 कोटा-पटना सेंट्रल से टूंडला के बजाय फर्रुखाबाद रूट से चलेगी 12 से 24 सितंबर तक।
- 15045 एवं 15046 ओखा एक्सप्रेस एवं 19053- 19054 सूरत-मुजफ्फरपुर 13 सितंबर से 23 सिंतबर तक टूंडला के बजाय झांसी रूट से जाएंगी।
- 22433 एवं 22434 गाजीपुर से दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन 15 से 24 सितंबर तक कानपुर से टूंडला के बजाय अनवरगंज, फर्रुखाबाद रूट से जाएगी।

पनकी-लखनऊ मेमू सेंट्रल से ही चलेगी
एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि पनकी से लखनऊ के बीच चलने वाली मेमू 11 से 23 सितंबर तक केवल सेंट्रल से लखनऊ के बीच चलेगी।

शताब्दी, राजधानी 20 किमी की गति से गुजरेंगी
पनकी यार्ड से शताब्दी, राजधानी सहित आने-जाने वाली सभी ट्रेनें 13 सितंबर तक 20 किमी की गति से गुजरेंगी। 14 सितंबर से 15 किमी का कॉशन दिया गया है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली रूट से आने-जाने वाली सभी ट्रेनें 3 से 5 मिनट तक विलंब से पहुंचेंगी।

भाऊपुर से पनकी के बीच तीसरी लाइन मेल-एक्सप्रेस के लिए होगी चालू
भाऊपुर से पनकी के बीच तीसरी लाइन वर्ष 2009 में डाल दी गई थी। इससे केवल मालगाड़ियां ही चल रही थीं। इसकी वजह यह थी कि यार्ड की लाइनों से इसकी कनेक्टिविटी ही नहीं थी। अब नॉन इंटरलॉकिंग के काम से इस लाइन के तीसरी, चौथी, नार्थ और साउथ लाइन की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके बाद भाऊपुर से पनकी के बीच मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आने लगेंगी। इस लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन सीआरएस निरीक्षण के बाद ही होगा। 23 सितंबर को काम पूरा होने के बाद रेलवे मुख्य संरक्षा आयुक्त को पत्र भेज निरीक्षण की गुजारिश करेगा।

ऊंचाहार सहित पांच ट्रेनें पनकी में 24 से 26 तक रुकेंगी
मानव कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित ने बुढ़वा मंगल पर 24 से 26 सितंबर तक पनकी स्टेशन पर जोधपुर-हावड़ा, इलाहाबाद-मथुरा, ऊंचाहार एक्सप्रेस और लखनऊ से कानपुर चलने वाली दो मेमू के स्टॉपेज की मांग की है। डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज का पत्र मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक को भेज दिया गया है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव पनकी स्टेशन पर उक्त अवधि में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें