बारिश के चलते आठवीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद, इस जिले के डीएम ने जारी किया आदेश
यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव हो गया है। घरों से लेकर स्कूलों तक में पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है।
यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव हो गया है। घरों से लेकर स्कूलों तक में पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है। पीलीभीत में भारी बारिश के चलते कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशों के क्रम में अत्याधिक बरसात होने के कारण जनपद में कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आठ जुलाई को अवकाश रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
पीलीभीत में 110 मिमी बारिश के बाद 16 विभागों को भेजा अलर्ट
पिछले 48 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश का असर जन जीवन पर पड़ने लगा है। कहीं झोपड़ी गिरी तो कहीं पेड़ दरक गए। यही नहीं गली मोहल्ले सड़कें और हाईवे पर भी स्थिति खराब होने लगी हैं। लगातार बारिश ने अब तक के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए। शनिवार रात से रविवार तक जिले में 110 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। अभी बारिश जारी है। राजकीय कृषि विज्ञान के जानकारों के मुताबिक रविवार को अधिकतम 27.5 न्यूनतम 22.9 डिग्री तापमान दर्ज किया जा चुका है। आर्द्रता का पैमाना 100 से 97 रहा। अनुमान है कि सोमवार को तामपान में कुछ इजाफा होगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 30 दर्ज किया गया। अब तक जिले में कुल 256 मिमी बारिश हो चुकी है। एक ही दिन में 110 मिमी बारिश होने से जहां ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के माथे पर अब चिंता की लकीरें हैं तो वहीं शहरी क्षेत्र में लोग जलजमाव की स्थिति से परेशान हैं। निचले इलाकों में तो हालात काफी खराब हो गए हैं।
तहसील भवन परिसर जलमग्न
अमरिया में शनिवार से हो रही बारिश के बाद रविवार को सड़क से लोग तहसील परिसर को देखते रहे। दरअसल रात में इतनी बारिश हुई कि अमरिया तहसील तक पहुंचना मुश्किल हो गया। तहसील भवन का परिसर बारिश के बीच आमजन की पहुंच से दूर सा दिखा। माना जा रहा है कि अब बारिश रुकने पर इस जल जमाव को हटाने के लिए खास प्रबंध करने होंगे।
300 मिमी बारिश की उम्मीद
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि 26 जून से रुक-रुक कर अलग-अलग दिनों में 146 मिमी बारिश हो चुकी थी। अब शनिवार से रविवार के बीच 110 मिमी बारिश के कारण कुल 256 मिमी बारिश हो चुकी है। माना जा रहा है कि जुलाई में अच्छी बारिश होगी। 300 मिमी बारिश जुलाई में अगर होती तो जिला सूखे क्षेत्रों की परिधि से बाहर हो जाएगा।
कई क्षेत्रों में नाली नालों का पानी आया सड़क पर
शहर में रविवार को कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा कि जहां बारिश से मुश्किलें नहीं हुई। शनिवार की रात्रि मधुवन, स्टेशन रोड़, छतरी चौराहा, गैस चौराहा, बल्लभ नगर, रोडवेज, रेलवे स्टेशन के आसपास, गौहनियां चौराहा आदि सभी प्रमुख स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया था। हालांकि आहिस्ता आहिस्ता पानी निकल गया। पर रविवार की सुबह और दोपहर में फिर वहीं स्थिति सामने आ गई। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया, करीब 16 विभागों को अलर्ट भेजा गया है। ताकि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से बाढ़ संभावित सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए जाएं। पहाड़ों और उत्तराखंड व नेपाल में हो रही बारिश के कारण बाढ़ चौकियों, नाविक, गोताखोरों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। जिससे किसी भी अपरिहार्य स्थिति में हम मदद को तुरंत पहुंच सकें।