Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to fog trains will not run till 29th February see list

कोहरे के कारण 29 फरवरी तक अब नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, इनका बदला समय, देखें लिस्ट

रेल प्रशासन ने कोहरे को देखते हु्ए 8 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को छह दिन के बजाय हफ्ते में तीन दिन चलाया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 Nov 2023 05:35 PM
share Share

रेल प्रशासन ने कोहरे को देखते हु्ए 8 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को छह दिन के बजाय हफ्ते में तीन दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन 1 तारीख से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। वहीं इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को नियमानुसार रिफंड मिल जाएगा। 

1 दिसंबर से 29 फरवरी तक नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस (20452-20451) रद्द रहेगी। वहीं 22198 वीरांगा लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकता साप्ताहिक ट्रेन 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल है। ऐसे ही चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (22441-22442) 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक और मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12538-12537) 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द है। 

इन तारीखों में नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

ग्वालियर-बरौनी 11123 दिसंबर में 4,7,11, 14, 18, 21, 25, 28। जनवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 और फरवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22 और 26 को नहीं चलेगी। बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस 11124 दिसंबर में 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29। जनवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30 और फरवरी में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 नहीं चलेगी। ऐसे ही कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस 12033-12034 दिसंबर में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30। जनवरी में  2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 और फरवरी में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 तारीख को अपने गंतव्य स्थान के लिए नहीं चलेगी। 

चित्रकूट धाम का बदला समय

एनसीआर के पीआरओ के मुताबिक कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम 22441-22442 निरस्त रहने से 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल का संचालन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तर बदले समय से होगा। ये ट्रेन चित्रकूट से 16.10 बजे से चलकर कानपुर सेंट्रल रात के 21.35 पर आएगी।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें