Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunken UP Police constables clashed in race to sit in car s front seat kick punches see VIDEO

कार में आगे बैठने की होड़ में भिड़े नशे में धुत सिपाही, चले लात घूंसे-VIDEO

बिठूर थानाक्षेत्र के ब्लूवर्ल्ड तिराहे के पास यूपी 100 की गाड़ी में आगे सीट पर बैठने को लेकर दो सिपाहियों के बीच सड़क पर ही जमकर लात घूसे चल गए। इससे रविवार सुबह सड़क पर मजमा लग गया।  सिपाही...

हिन्दुस्तान टीम कानपुरSun, 18 Aug 2019 04:11 PM
share Share
Follow Us on

बिठूर थानाक्षेत्र के ब्लूवर्ल्ड तिराहे के पास यूपी 100 की गाड़ी में आगे सीट पर बैठने को लेकर दो सिपाहियों के बीच सड़क पर ही जमकर लात घूसे चल गए। इससे रविवार सुबह सड़क पर मजमा लग गया। 

सिपाही वर्दी की परवाह किए बिना एक दूसरे को गिराकर पीटते रहे। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसओ

बिठूर ने यूपी 100 के एसपी को रिपोर्ट दी है। रविवार सुबह यूपी 100 की गाड़ी गश्त पर निकली थी। तभी सिपाही सुनील और राजेश गाड़ी में आगे बैठने को लेकर भिड़ गए।

दोनों ने एक दूसरे को  सड़क किनारे खींचकर गिराते हुए पीटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। बिठूर एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हुई है। जानकारी होने पर रिपोर्ट बनाकर यूपी 100 एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।

सिपाही श्रीकृष्ण तिवारी ने दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों बीच सड़क एक दूसरे को गिराकर पीटते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें