Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunk youth molested girl in Lucknow Metro

नशे में धुत युवक ने लखनऊ मेट्रो में युवती के साथ की छेड़छाड़, इमरजेंसी नंबर पर कॉल करने पर किसी ने नहीं उठाया फोन

लखनऊ मेट्रो में युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती जब अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रही थी तभी एक नशेड़ी युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 26 Aug 2022 04:56 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ मेट्रो युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता मेट्रो से अपने घर जा रही थी। तभी एक युवक आकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इसके बाद युवती ने कृष्णा नगर में केस दर्ज कराया। पुलिस गुरुवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है और ड्यूटी  खत्म करके वह मेट्रो से कृष्णा नगर जा रही थी। तभी एक युवक मेट्रो में उसके साथ छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत मेट्रो प्रबंधन से करनी चाही, लेकिन उनके इमरजेंसी नंबर पर कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया।

युवती ने मेट्रो प्रबंधन पर उठाए सवाल

युवती ने इसके साथ ही मेट्रो प्रबंधन पर सवाल खड़े किए। युवती का कहना है कि किसी ने इमरजेंसी नंबर पर फोन क्यों नहीं उठाया इसके अलावा नशे में धुत युवक को मेट्रो में कैसे सफर करने दिया जा रहा है। इसके अलावा युवती ने मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।  

वहीं इस मामले पर एसएचओ आलोक कुमार रॉय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 294 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पहले भी छेड़छाड़ के मामले आ चुके हैं सामने

लखनऊ मेट्रो में छेड़खानी का ये नया मामला नहीं है। इससे पहले भी मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक युवती के साथ छेड़छाड़ हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सीसीटीवी की  मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें