Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunk constable beats neighbours with stick in Kanpur

नशे में धुत सिपाही ने पड़ोसी को पीटा, बचाने आई महिला पर भी बरसाए डंडे, FIR दर्ज

कानपुर में रविवार को एक सिपाही ने नशे में धुत होकर पड़ोसी को डंडे पीट डाला। बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग की पत्नी को भी नहीं बख्शा। उसने महिला पर भी डंडे बरसा दिए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 1 July 2024 06:14 PM
share Share

यूपी के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार को एक सिपाही ने नशे में धुत होकर पड़ोसी को डंडे पीट डाला। बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग की पत्नी को भी नहीं बख्शा। उसने महिला पर भी डंडे बरसा दिए। पीड़ित के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने सिपाही पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये घटना हरबसपुर क्षेत्र का है। राधेलाल विश्वकर्मा के पड़ोस में सिपाही लाल कठेरिया रहता है। वर्तमान में उसकी तैनाती प्रतापगढ़ में है। राधेलाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने छज्जा बनवाया। रविवार को लाल कठेरिया शराब के नशे में घर के बाहर पहुंचा और छज्जा बनाने पर नाराजगी जताने लगा। देखते ही देखते वह हाथापाई पर उतर आया और बातचीत के दौरान ही डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब पत्नी मनीषा बचाने आई तो उसके हाथ पर डंडा मारकर घायल कर दिया। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी डंडा छोड़कर भाग निकला। वहीं, घटना का वीडियो राधेलाल के घरवाले बना रहे थे। बाद में वीडियो वायरल कर दिया। उधर, पीड़ित दंपति भागकर बिधनू थाने गए। जहां सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही के खिलाफ मारपीट, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही घायलों का मेडिकल कराया गया है।

अलीगढ़ में 2 सिपाही गिरफ्तार

अलीगढ़ में एक परिवार को लूट के मामले में फंसाने का खौफ दिखाकर दो सिपाहियों ने उनसे लाखों रुपए वसूले। आखिर में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला जब आला अधिकारियों तक पहुंचा तो एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों सिपाहियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। लेकिन माल की बरामदगी न होने के कारण उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें