Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drowned in debt due to addiction to Dream11 game then hatched such a conspiracy

ड्रीम इलेवन गेम की लगी लत से कर्ज में डूबा, फिर रची ऐसी साजिश

बाराबंकी में ड्रीम इलेवन गेम की ऐसी लत लगी कि युवक कर्जे में डूबता गया। फिर क्या था एक दिन युवक ने स्वयं के अपहरण की कहानी दोस्त के साथ मिल कर रच डाली।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 17 April 2023 09:12 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी में ड्रीम इलेवन गेम की ऐसी लत लगी कि युवक कर्जे में डूबता गया। फिर क्या था एक दिन युवक ने स्वयं के अपहरण की कहानी दोस्त के साथ मिल कर रच डाली। अपने हाथ बंधवाकर कट का निशान लगाने के साथ पिटाई का वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। परिजनों ने उसके खाते में 50 हजार रुपए भी भेज दिया। उधर मामले की जांच में लगी पुलिस ने अपहृत युवक व उसके साथी को गिरफ्तार किया तो सारा राज खुल गया। 

नगर कोतवाली के उरगरिया गांव निवासी राहुल भारती पुत्र लालता प्रसाद ने 14 अप्रैल को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 13 अप्रैल की भोर उसका चचेरा भाई रोहित कुमार घर से कहीं चला गया है। उसे शक है कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने अपहृत रोहित कुमार पुत्र अवधराम गौतम व उसके साथी प्रदुम्न सिंह पुत्र विजय कुमार रावत निवासी ग्राम सरसवा थाना बड्डूपुर को गिरफ्तार कर लिया।

रोहित ने बताया कि मोबाइल पर ड्रीम 11 गेम खेलने था जिसमें वह काफी रुपये हार गया था। इससे वह  13 अप्रैल को घरवालों को बिना बताये लखनऊ में रह रहे अपने दोस्त प्रदुम्न सिंह के यहां चला गया था। प्रदुम्न के साथ मिलकर अपने अपरहरण की योजना बनाई थी। अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर लगा दिया एवं प्रदुम्न सिंह के मोबाइल के वाई-फाई का प्रयोग कर रोहित ने अपने घर के बगल के दोस्त के मैसेन्जर पर धमकी भरा मैसेज भेजते हुये रुपयों की मांग की गई। जब रुपये नहीं मिले तो रोहित ने अपने हाथ बांधने, हाथ काटे जाने व मारने पीटने आदि का झूठा वी़डियो प्रदुम्न सिंह से बनवाकर घरवालों को भेजा। जिसपर परिजनों ने चार से पांच बार में 50 हजार रुपये रोहित के एकाउण्ट में भेजा। रेाहित ढाई साल पहले भी इसी तरह नाटक कर चुका है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें