Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drivers Strike impacting petrol pumps in UP as Diesel LPG fuel supplies falls to half at Mathura Refinery Terminal

मथुरा रिफाइनरी टर्मिनल से पेट्रोल, डीजल, LPG सप्लाई आधी हुई, ड्राइवर हड़ताल का यूपी में बढ़ रहा असर

भारतीय न्याय संहिता में किसी को कुचलकर भाग जाने (हिट एंड रन) के केस में ड्राइवर को दस साल की सजा और सात लाख रुपए के जुर्माने के प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों की हड़ताल का यूपी में असर दिखने लगा है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 2 Jan 2024 07:25 PM
share Share

भारतीय न्याय संहिता में कुचलकर भागने (हिट एंड रन) के मामलों में ड्राइवर को दस साल की सजा और सात लाख रुपए जुर्माना के प्रावधान के खिलाफ ट्रक, टैंकर चालकों की देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन यूपी में पेट्रोल पंप से लेकर सब्जी मंडी तक असर दिखने लगा है। लखनऊ समेत कई जिलों में पेट्रोल पंप सूख रहे हैं और बाहर स्टॉक खत्म के कारण बंदी का बोर्ड टंगने लगा है। ड्राइवरों की हड़ताल का तेल-गैस के उठाव पर भी गहरा असर पड़ा है। मथुरा रिफाइनरी टर्मिनल से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी उठाव सामान्य दिनों की तुलना में लगभग आधा हो गया है। इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी टर्मिनल से अन्य दिनों की अपेक्षा करीब 50 प्रतिशत गाड़ियां ही रवाना हो रही हैं। 

आईओसीएल मथुरा टर्मिनल से आम दिनों में प्रतिदिन करीब 150 गाड़ियां पेट्रोल-डीजल से भर कर जाती थीं लेकिन मंगलवार को करीब 75 गाड़ियां रवाना हुई हैं। आईओसीएल के एलपीजी प्लांट पर प्रतिदिन कैप्सूल टैंकर समेत लगभग सौ गाड़ियां घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर भरी जाती थीं। मंगलवार को करीब 40 प्रतिशत गाड़ियां और कैप्सूल टैंकर भरे गए हैं। आइओसीएल के बिटुमिन ड्रम फिलिंग प्लांट पर भी 60% गाड़ियां ही भरी गई हैं। यहां भी रोज करीब 125 गाड़ियां भरी जाती थीं। आज मात्र 75 गाड़ियां ही भरी गई हैं।

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पेट्रोलियम लदान पर भी असर पड़ा है। बीपीसीएल के डिपो पर भी प्रतिदिन डेढ़ सौ गाड़ियां भरी जाती हैं लेकिन आज करीब 55 गाड़ियां ही भरी गईं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के डिपो में आम दिनों में प्रतिदिन सवा सौ से डेढ़ सौ गाड़ियां भरी जाती थीं, आज करीब 60-65 गाड़ियां ही भरी जा चुकी है। मथुरा से पेट्रोल-डीजल और गैस की आपूर्ति आगरा, अलीगढ़ मंडल के अलावा कानपुर मंडल के कुछ जिले (इटावा, औरैया आदि), बरेली मंडल के बदायूं व आसपास तक जाती है।

पेट्रोल-डीजल के टैंकर निकलने की संख्या में भारी कमी से यूपी के कई जिलों में पेट्रोल पंप सूखने लगे हैं। लखनऊ में किसी पंप पर डीजल खत्म हो चुका है तो किसी पर पेट्रोल और वहां सैकड़ों गाड़ियां लाइन में लगी हैं। कुछ पेट्रोल पंप पूरी तरह ड्राई हो चुके हैं और वहां बंदी का बोर्ड लटक गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें