Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drink and drive on New Year 2023 Eve or creating ruckus will go to jail instructions given by DGP in UP

सावधान! नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाई या हुड़दंग मचाया तो हैप्पी नहीं रहेगा न्यू ईयर, पहुंचेंगे सलाखों के पीछे

नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं तो जरा संभलकर क्योंकि यूपी पुलिस पर आपकी पैनी नजर है। यूपी पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव और हुड़दंग मचाने वाले को बिलकुल नहीं छोड़ेगी और उन्हें जेल जाना होगा।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊSat, 31 Dec 2022 07:21 PM
share Share
Follow Us on

नए साल का जश्न मनाते हुए जोश के साथ होश से भी काम लें क्योंकि आपकी हर हरकत पर पुलिस की नजर बनी हुई है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए साल पर किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नए साल पर शराब या अन्य मादक पदार्थ पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

डीजीपी ने पुलिस को आदेश दिया है कि कोहरे को देखते हुए रिकवरी वैन तैयार रखा जाए। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की व्यापक जांच की जाए। जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिले उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पुलिस को आदेश दिया गया है कि शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के टाइम पर नजर रखी जाए। पीआरवी और पिंक स्कूटी के अलावा पैदल भी गश्त लगाया जाए। 

अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने स्टंटबाजी करने वालों को चिन्हित कर उनकी पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए हैं। पुलिस को निर्देश मिला है कि वो नए साल पर रिसॉर्ट, डैम, जलाशय आदि स्थानों पर पैनी नजर रखी जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें