Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dogs ate patient nose ear half head face in brd medical college gorakhpur fell toilet window death

बीआरडी मेडिकल कालेज में कुत्‍ते खा गए मरीज की नाक-कान, आधा सिर और चेहरा? जानिए क्‍या है मामला 

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में शनिवार की सुबह एक मरीज की लाश पड़ी मिली। मरीज की नाक, कान और सिर का आधा हिस्‍सा गायब है। कहा जा रहा है कि टॉयलेट की खिड़की से...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Sat, 20 March 2021 12:57 PM
share Share

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में शनिवार की सुबह एक मरीज की लाश पड़ी मिली। मरीज की नाक, कान और सिर का आधा हिस्‍सा गायब है। कहा जा रहा है कि टॉयलेट की खिड़की से गिरकर मरीज की मौत हुई होगी और इसके बाद कुत्‍तों ने उसके शरीर को नोंच डाला। 

मिली जानकारी के अनुसार 32 साल के इस मरीज को पेट में दर्द की शिकायत पर 16 मार्च को बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वार्ड नंबर नौ की दूसरी मंजिल पर बेड नंबर 21 पर उसका इलाज चल रहा था। मरीज का नाम संजय था। वह गोरखपुर के राजेंद्र नगर के पश्चिमी तुराबाड़ी क्षेत्र का रहने वाला था। मेडिकल कालेज में संजय की देखरेख के लिए उसकी मां यशोदा देवी भी रुकी हुई थीं। शुक्रवार की रात परिवार के अन्‍य सदस्‍य मिलकर घर चले गए थे। यशोदा देवी ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे के करीब संजय ने बेचैनी की शिकायत की। उसने पानी मांगा तो मां ने पानी दिया। इसके बाद उसने टॉयलेट जाने की इच्‍छा जताई। संजय टॉयलेट चला गया लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो मां को उसकी चिंता होने लगी। मां उसकी तलाश करते-करते नीचे आईं तो लोगों ने बताया कि वह फर्श पर गिरा हुआ है। 

टॉयलेट की खिड़की में नहीं है जाली 
संजय जिस टॉयलेट को इस्‍तेमाल करने गया था उसकी खिड़की में जाली नहीं है। सुबह टॉयलेट की खिड़की खुली मिली। माना जा रहा है संजय खिड़की से गिरकर मर गया होगा। कुछ लोगों का कहना है कि वहां कई कुत्‍ते उसके शरीर को नोंच रहे थे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। भगाने वालों पर भी कुत्ते हमलावर हो रहे थे।

डॉक्‍टरों ने अकेले छोड़ने से किया था मना 
उधर, बीआरडी मेडिकल कालेज के डॉक्‍टरों का कहना है कि उन्‍होंने संजय को अकेले छोड़ने से मना किया था। संजय पेट दर्द के साथ बार-बार बेचैनी की भी शिकायत कर रहा था। जांच में पेट में इंफेक्शन मिला था। डॉक्टरों ने परिवार से कहा था कि संजय को अकेला न छोड़ें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें