Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Doctor-staff clash at Meerut Medical College two patients died in strike

मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-कर्मचारियों में जमकर मारपीट, हड़ताल में दो मरीजों की मौत

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्ड आईसीयू में शुक्रवार को संक्रमित मरीज का शव पैक करने को लेकर कर्मचारी व जूनियर डॉक्टर भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। तोड़फोड़ हुई। घंटों बवाल चला।...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मेरठSat, 1 May 2021 06:04 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्ड आईसीयू में शुक्रवार को संक्रमित मरीज का शव पैक करने को लेकर कर्मचारी व जूनियर डॉक्टर भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। तोड़फोड़ हुई। घंटों बवाल चला। अफरातफरी में कई मरीजों की ड्रिप निकल गई। डॉक्टर-कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। देर रात 12 बजे हड़ताल खत्म हो सकी।

कोविड आईसीयू वार्ड-दो में नदीम सफाईकर्मी है। शुक्रवार दोपहर एक मरीज की मृत्यु के बाद उसका शव पैक करने को लेकर नदीम की जूनियर डॉक्टर सुभर्त से कहासुनी हो गई। आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने कुछ साथियों को बुलाकर नदीम को पीट दिया। इस पर कर्मचारी एकत्र हो गए। इसके बाद जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी भिड़ गए। कोविड वार्ड के अंदर ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कोविड बिल्डिंग के बाहर रखे गमले तोड़ दिए। डॉक्टरों पर पथराव भी हुआ। मेडिकल पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला। इस प्रकरण के बाद जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इलाज न मिलने से दो मरीजों की मौत हो गई। एडीएम सिटी, सीओ कोतवाली और प्राचार्य ने वार्ता कर रात 12 बजे हड़ताल खत्म कराई।
 
जूनियर डॉक्टर व सफाईकर्मियों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी है। दोनों पक्षों से वार्ता कर हड़ताल खत्म करा दी गई है। एहतियातन मेडिकल कैंपस में फोर्स तैनात कर दिया है।
- अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें