Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DM-SP again reached sp mp Azam Khan barracks with the police force of 11 police stations in sitapur jail

11 थानों की पुलिस फोर्स के साथ फिर सीतापुर जेल पहुंचे अधिकारी, आजम खां की खंगाली बैरक 

रामपुर के सांसद आजम खां की बैरक चंद दिनों के भीतर शनिवार को फिर खंगाली गई। निरीक्षण के क्रम में कुल तीस बैरकों की तलाशी ली गई। शनिवार दोपहर डीएम-एसपी ने अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ...

Dinesh Rathour सीतापुर। संवाददाता , Sat, 27 Nov 2021 10:34 PM
share Share

रामपुर के सांसद आजम खां की बैरक चंद दिनों के भीतर शनिवार को फिर खंगाली गई। निरीक्षण के क्रम में कुल तीस बैरकों की तलाशी ली गई। शनिवार दोपहर डीएम-एसपी ने अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर चहारदीवारी के पीछे निरुद्ध कारागार के बंदियों का हाल भी जाना है। जिला कारागार परिसर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह शनिवार दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। अचानक पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का लाव-लश्कर देखकर परिसर में अफरातफरी मच गई। जेल अधीक्षक सुरेश सिंह अन्य कारागार अधिकारियों के साथ बाहर निकल आए।

कारागार अधीक्षक सभी को अंदर लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह सहित 11 थानों की पुलिस थी। बताते हैं कि एक एक कर बैरक खंगाली जाने लगीं। इस क्रम में आजम खां के बैरक की भी तलाशी ली गई। यहां रामपुर सांसद आजम खां के साथ पुत्र अब्दुल्ला आजम खां भी मौजूद थे। सभी तीस बैरकों की तलाशी के दौरान बंदियों से बातचीत भी की गई। डीएम-एसपी ने पाकशाला और महिला बैरकों का भी हाल जाना। साफ-सफाई को लेकर तमाम से सवाल भी पूछे गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष निर्देश भी दिये गए। इस दौरान जेल अधीक्षक सुरेश सिंह, जेलर आरएस यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

सीतापुर के कारागार अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया, डीएम-एसपी का औचक निरीक्षण था। हालांकि मासिक मुआएना हर माह होता है। ऐसे में ये क्रम भी उसी निरीक्षण में शामिल है। कारागार के भीतर कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली हैं। संयुक्त निरीक्षण में बंदियों का हाल भी जाना गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें