Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DM and SP raided Sitapur jail Azam Khans barrack was also searched

डीएम और एसपी ने सीतापुर जेल में की छापेमारी, आजम खान की बैरक की भी हुई तलाशी

सीतापुर जिले में शनिवार को डीएम- एसपी ने जेल में अचानक छापा मारा। औचक निरीक्षण में हर बैरक खंगाला गया। आजम खान का बैरक भी चेक हुआ। करीब एक घण्टे तक चले चेकिंग अभियान में कोई भी आपत्तिजनक सामान न...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, सीतापुरSat, 28 Nov 2020 04:40 PM
share Share

सीतापुर जिले में शनिवार को डीएम- एसपी ने जेल में अचानक छापा मारा। औचक निरीक्षण में हर बैरक खंगाला गया। आजम खान का बैरक भी चेक हुआ। करीब एक घण्टे तक चले चेकिंग अभियान में कोई भी आपत्तिजनक सामान न मिलने की बात जिलाधिकारी की ओर से बताई गई।

शनिवार दोपहर करीब एक बजे कारागार परिसर में सब कुछ सामान्य था। अचानक एक साथ भारी संख्या में पुलिस बल देखकर परिसर के भीतर कारागार कर्मियों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम की अगुवाई डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी आरपी सिंह कर रहे थे। परिसर में डीएम -एसपी के आने की सूचना पर जेलर आरएस यादव गेट पर पहुंचे और सभी को एक एक कर अंदर ले जाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रकाश अजेय के साथ आठ थानों का पुलिस बल व महिला आरक्षी ने चहारदीवारी के भीतर पहुंचकर बैरक खंगालने शुरू किए।  

एक एक कर सारे बैरक खंगाले गए। महिला बैरक में महिला थानाध्यक्ष पूनम रानी दूबे के साथ महिला आरक्षी ने तलाशी ली। पाकशाला के बाद आजम खान के बैरक में सभी अधिकारी पहुंचे। रामपुर सांसद से कुछ मामलो में जानकारी ली गई। बाद में कारागार अस्पताल का हाल भी जाना। करीब एक घण्टे तक चली तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। जिलाधिकारी का कहना है कि औचक निरीक्षण एक प्रक्रिया के तहत हुआ है। तलाशी के दौरान जेल के भीतर कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें