Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़District judge and DM-SP suddenly arrived in Sitapur jail searched Azam Khan barracks

सीतापुर जेल में अचानक पहुंचे जिला जज और डीएम-एसपी, आजम खां के बैरक की तलाशी

सीतापुर जेल में शनिवार को जिला जज और डीएम एसपी ने छापा मार दिया। लगभग 40 मिनट चली कार्रवाई में जेल प्रशासन के अधिकारियों ने महिला बैरक और कैदियों के कल्याण का निरीक्षण किया।

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता , सीतापुरSat, 30 April 2022 07:54 PM
share Share

सीतापुर जिला जेल में शनिवार को वरिष्ठ सपा नेता आजम खां के बैरक समेत जेल के सभी बैरकों की डीएम और एसपी ने तलाशी ली। जिला और जेल प्रशासन ने साफ किया है कि यह रूटीन कार्रवाई है। डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद जिला जज और सीजेएम पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर से जेल का मुआयना किया है। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। 

जिला जेल में बड़े पैमाने पर हुई इस रूटीन कार्रवाई को लेकर काफी हलचल है। उधर लगभग 40 मिनट चली कार्रवाई में जेल प्रशासन के अधिकारियों ने अस्पताल, मेस, महिला बैरक और कैदियों के कल्याण के लिए बने स्थलों पर निरीक्षण कराया गया। साफ-सफाई को लेकर जिले के न्यायिक अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी खुश हुए, इसके लिए जेल अधीक्षक एसके सिंह को शाबाशी दी और इस तरह की व्यवस्था जारी रखने की सलाह दी। 

जेल अधीक्षक एसके सिंह का कहना है कि हर महीने होने वाली यह रूटीन कार्रवाई है और किसी बैरक से आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। आजम खां का बैरक वैसे ही देखा गया है जैसे अन्य बैरकों को देखा गया। उधर कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह भी चर्चा है कि सपा का कोई बड़ा नेता आजम खां से मिलने आ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें