Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DIOS of Ballia have Mall kothi and farm house arrested in paper leak ED also eyes

पेपर लीक में गिरफ्तार बलिया के डीआईओएस के पास बिहार में मॉल, कोठी और फार्म हाउस, ईडी की भी टिकीं नजरें

बलिया में यूपी बोर्ड इंटर का पेपर लीक होने के मामले में निलंबित और गिरफ्तार किये गए DIOS बृजेश मिश्र पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनके खिलाफ ईडी भी जांच कर सकती है। उन पर मनी लॉड्रिंग का केस हो सकता है।

Yogesh Yadav प्रयागराज हिन्दुस्तान, Tue, 5 April 2022 10:04 PM
share Share

बलिया में इंटर की परीक्षा के दौरान अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में निलंबन के बाद जेल भेजे गए जिला विद्यालय निरीक्षक  (डीआईओएस) डॉ. बृजेश मिश्र पर शिकंजा और कसने जा रहा है। उन पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। पुलिस की जांच में अगर वह दोषी मिले तो उन पर ईडी भी कार्रवाई कर सकती है।

प्रयागराज में उनकी करोड़ों की संपत्तियां बताई जा रही हैं। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हो सकता है। इस संबंध में ईडी एफआईआर समेत अन्य कागजात जुटा रही है।

डीआईओएस बृजेश मिश्रा की सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास करोड़ों की कोठी है। झूंसी में उनका फॉर्म हाउस है। बिहार में उनका मॉल होने की बात सामने आई है।

उनके खिलाफ एसटीएफ जांच कर रही है। अब प्रयागराज ईडी की नजर उन पर है। छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि अगर फर्जीवाड़ा के मामले में बृजेश मिश्र पर आरोप पत्र दाखिल हुआ तो ईडी की जांच भी शुरू हो जाएगी। माफियाओं की तरह उनके खिलाफ ईडी कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें