Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dialysis units will open for kidney patients in Lucknow-Varanasi Gorakhpur instructions from Deputy CM Brajesh Pathak

लखनऊ-वाराणसी, गोरखपुर में किडनी मरीजों के लिए खुलेंगी डायलिसिस यूनिट, डिप्टी सीएम के निर्देश 

लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर के अस्पतालों में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोली जा रही हैं। इन जिलों के तीन अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना भी होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Oct 2023 10:53 AM
share Share

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रदेश के 11 अस्पतालों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस धनराशि से लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर के अस्पतालों में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोली जा रही हैं। इन जिलों के तीन अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। लखनऊ के लोक बंधु राज नारायण अस्पताल में चार-चार बेड की दो डायलिसिस यूनिट खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए रोटरी इंटरनेशनल को अनुमति प्रदान की है। वाराणसी और गोरखपुर में चार-चार बेड की डायलिसिस यूनिट खोलने की अनुमति प्रदान की है। इन दोनों अस्पतालों में भी रोटरी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की स्थापना में मदद करेगी। लखनऊ के उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ की पैथोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें ऑटोमेटिक बायोकैमेस्ट्री एनालाइजर मशीन लगाई जाएगी। कानपुर के यूएचएम (उर्सला) अस्पताल में दो लिफ्ट लगाई जाएंगी।

आगरा मानसिक आरोग्यशाला को 327.41 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। उरई-जालौन के जिला पुरुष चिकित्सालय को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। बस्ती के जिला महिला चिकित्सालय को 44.08 व बलरामपुर के मेमोरियल जिला चिकित्सालय को उपकरण व फर्नीचर के लिए 2,11,99,466 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम व फायर एलार्म की स्थापना के लिए 208.21 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें