Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़devar sang bed par thi bhabhi husband ki padi nazar to khaul utha khoon chote bhai ka kar diya murder

देवर के साथ बिस्तर पर थी भाभी, पति की पड़ी नजर तो खौल उठा खून, छोटे भाई संग कर डाला कांड

यूपी के बदायूं में एक शादीशुदा महिला का अपने ही देवर के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया था। दोनों एक-दूसरे को बेपनाह प्यार करते थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। पति को जब इसकी जानकारी हुई तो वह बौखला गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Oct 2023 06:37 PM
share Share

यूपी के बदायूं में एक शादीशुदा महिला का अपने ही देवर के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया था। दोनों एक-दूसरे को बेपनाह प्यार करते थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। जब भी पति चला जाता था तो महिला अपने देवर के साथ एक कमरे में एक बिस्तर पर ही समय बिताती थीं। कुछ दिन बाद महिला के पति को पत्नी और अपने छोटे भाई के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो वह बौखला गया। दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए युवक दोनों पर नजर रखने लगा। एक दिन युवक ने अपनी पत्नी को छोटे भाई संग देख लिया। इसके बाद दोनों को युवक ने समझाया।

कुछ बाद फिर महिला अपने देवर के साथ कमरे में बिस्तर पर मिली। देवर-भाभी दोनों रंगरेलियां मना रहे थे। यह देखकर महिला के पति का खून खौल उठा। फिर उसने छोटे भाई को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी प्रवीन कुमार ने बताया कि 23 अक्तूबर को वह छोटे भाई को दवाई दिलवाने के लिए परौली ले गया था, जहां रास्ते में उसने और भाई ने चिलम में भांग पत्ती का नशा किया। इसके बाद उसे बाइक से बैठाकर अपने खेत पर ले गया। जिससे उसे शक न हो। फिर वहां किसी की अवाजाही न होने पर गमछे से उसका गला घोंट दिया।

क्या है पूरा मामला

24 अक्तूबर की शाम बिल्सी क्षेत्र के गांव अहमदगंज में बाजरा के खेत में यहां के रहने वाले सुरेश के 16 वर्षीय बेटे का शव पड़ा मिला था। उसका गला गमछे में कसा हुआ था। पुलिस की पूछताछ में छात्र के पिता सुरेश यादव ने बताया था कि उनका बेटा 23 अक्तूबर को अचानक लापता हुआ था। जिसके बाद उसकी लाश मिली। पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने छात्र के घर के आस-पास के रहने वाले लोगों से गोपनीय पूछताछ की। जहां पता चला कि छात्र का अपने ही बड़े भाई प्रवीन कुमार से आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था। विवाद का कारण तो खुलकर सामने नहीं आ रहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच गाली-गलौज खूब हुई थी। परिजनों के समझाने पर मामला शांत हो गया था। पुलिस ने इसी कड़ी को हत्याकांड का आधार मानकर प्रवीन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो प्रवीन कुमार कुछ बोलने को राजी नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह टूट गया। उसने छोटे भाई की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें