Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Keshav Prasad Maurya met Umesh Pal family in Prayagraj

उमेश पाल के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा नेता उमेश पाल के आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने उमेश पाल के परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 April 2023 10:59 PM
share Share

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा नेता उमेश पाल के आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने उमेश पाल के परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मां शांति पाल ने बताया कि डर के कारण उमेश के चारों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा, 'अभी स्कूल की छुट्टी हो रही है। स्कूल खुलने दीजिए बच्चों की सुरक्षा हम अलग से करेंगे। जो भी हो सकेगा करने को तैयार हूं।'  कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार उमेश पाल के परिजनों के साथ ताकत बनकर खड़ी रहेगी। ताकि भविष्य में कोई ऐसी दुखद घटना न होने पाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उमेश पाल के हत्यारों को जो सजा मिली है उनके कर्मों का फल है। जो जैसा कर्म करेगा उसको ऐसे ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार है। प्रदेश सरकार ने गुंडा-माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिससे कोई अपराधी और गुंडा बच नहीं सकता और न ही छोड़ा जाएगा। ऐसे गुंडे और मवाली समाज के लिए और समाज के सम्मानित लोगों के लिए अभिशाप हैं। अल कायदा की धमकी पर कहा कि लोग उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा रखें। डिप्टी सीएम के साथ विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रोहित पप्पू पांडे, शुभम बाला, पवन मिश्रा भी उमेश पाल के घर गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें