Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM in action Brijesh Pathak arrived as soon as CHC opened salary of 11 absent employees deducted

एक्शन में डिप्टी सीएम, सीएचसी खुलते ही पहुंचे बृजेश पाठक, गैरहाजिर 11 कर्मचारियों का वेतन काटा

डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को सुबह अचानक बछरावां की सीएससी पहुंच गए। यहां पर डॉक्टरों समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन काट दिया।

Deep Pandey सुनील पांडेय, रायरबेलीThu, 18 July 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को सुबह अचानक बछरावां की सीएससी पहुंच गए। यहां पर डॉक्टरों समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एक डॉक्टर छह महीने से नहीं आ रहे हैं। इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गैरहाजिर सभी लोगों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

रायबरेली जिले की बछरावां सीएससी में गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक पहुंच गए। अचानक उनके पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। वह सबसे पहले अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां से सारी जानकारी ली। हर विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर समेट 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। एक डॉक्टर पिछले 6 महीने से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि अगर मेडिकल नहीं लगा हुआ है उन्हें निलंबित किया जाएगा।

पाठक ने बताया कि अस्पताल में दावों का स्टाक पूरा पाया गया है। कोल्ड चेन ठीक से कम कर रही है। साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं। साफ-सफाई से किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अगर इस पर लापरवाही बरती गई तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पाठक वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की। उनका हाल जाना। यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। मरीज के जवाब से वह संतुष्ट दिखे। डिप्टी सीएम के लौट के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें