Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Brajesh Pathak came number one in the country in Vikasit Bharat Programme became Ambassador of the Week

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस मामले देशभर में नंबर वन आए, बने एंबेस्डर ऑफ द वीक 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकसित भारत कार्यक्रम में देश भर में नंबर वन आए हैं। उन्हें सप्ताह का ‘एंबेस्डर आफ द वीक’ चुना गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 13 March 2024 11:13 AM
share Share

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक देश भर में नंबर वन आए हैं। उन्हें सप्ताह का ‘एंबेस्डर आफ द वीक’ चुना गया है। उन्हें नमो ऐप के विकसित भारत कार्यक्रम में इस सप्ताह देशभर में आम नागरिकों ने सबसे ज्यादा बार पसंद किया। नमो एप पर उनके लिंक से सबसे ज्यादा लोगों ने ऐप डाउनलोड किया। उन्हें सप्ताह का नंबर वन चुने जाने पर इस खिताब से नवाज़ा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरा स्थान पाने वाले चितरंजन कुमार, तीसरा स्थान पाने वाले डा. पंकज सिंह, चौथा स्थान पाने वाले भाजपा कार्यकर्ता अनुराग श्रीवास्तव और पांचवा स्थान पाने वाली सीमा हिरय को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सभी की फोटो समेत सोशल मीडिया एक्स पर संदेश दिया है। चौथा स्थान पाने वालों में लखनऊ के अनुराग श्रीवास्तव भाजपा कार्यकर्ता हैं। इन सभी को 4 मार्च से 10 मार्च के सप्ताह के लिए विकसित भारत एंबेस्डर चुना गया है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें