Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deoria jail is on high alert as Mukhtar Ansari come to Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के साथ देवरिया जेल में भी अलर्ट, कंट्रोल से जुड़े सीएम

मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाते ही प्रदेश की बाकी जेलों के साथ देवरिया जिला कारागार को भी अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से सीधे ऑनलाइन जुड़कर जेल की व्यवस्थाओं की...

Shivendra Singh निज संवाददाता, देवरियाWed, 7 April 2021 08:33 AM
share Share

मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाते ही प्रदेश की बाकी जेलों के साथ देवरिया जिला कारागार को भी अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से सीधे ऑनलाइन जुड़कर जेल की व्यवस्थाओं की तहकीकात की। साथ ही सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए।

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने की तैयारियों के बीच ही मंगलवार को जिला कारागार, देवरिया में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। दिन में बंदीरक्षकों ने विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारी भी मुस्तैद रहे। लखनऊ में बैठे जेल के आला अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी के यूपी में आने के बाद जेलों में विवाद व कोई घटना न हो, इसे देखते हुए सभी जेल अधीक्षकों को तलाशी व ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए थे। साथ ही अधिकारी लखनऊ में बैठकर ही जेल के बारे में जानकारी लेते रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑनलाइन जुड़कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। जेल में सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए। बता दें कि जिला कारागार में देवरिया और कुशीनगर के लगभग 17 00 बंदी और कैदी बंद हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों के भी बंदी और कैदी यहां पर अपनी सजा काट रहे हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें