UP: कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने के मामले में डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मी सस्पेंड
यूपी के देवरिया जेल के भीतर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद द्वारा कारोबारी को अगवा कराकर पीटने के मामले में डिप्टी जेलर समेत चार जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही देवरिया जेल के अधीक्षक...
यूपी के देवरिया जेल के भीतर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद द्वारा कारोबारी को अगवा कराकर पीटने के मामले में डिप्टी जेलर समेत चार जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही देवरिया जेल के अधीक्षक दिलीप पांडेय और जेलर मुकेश कटियार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही दूसरी जेल में तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अपर महानिरीक्षक जेल डॉ. शरद ने ये कार्रवाई गोरखपुर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक धनीराम की जांच रिपोर्ट पर की है।
डॉ. शरद ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मुलाकात प्रभारी डिप्टी जेलर देवकांत यादव, हेड वार्डर मुन्ना पांडे और वार्डर राकेश कुमार शर्मा और रामआसरे को प्रकरण का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है।
देवरिया जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने लखनऊ से जमीन कारोबारी को अगवाकराकर देवरिया ले जाकर जेल के भीतर पीटा था। कारोबारी मोहित ने कृष्णनगर में अतीक के खिलाफ 29 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज कराई थी।