Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deoria Jail beating case Warrant B against five people including Atiq Ahmed

देवरिया जेल पिटाई मामला: पुलिस ने जुटाई सीसी फुटेज, अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ 'वारंट बी'

आलमबाग के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ 'वारंट बी' हासिल किया है। देवरिया जेल में छानबीन...

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता Thu, 3 Jan 2019 11:38 AM
share Share
Follow Us on

आलमबाग के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ 'वारंट बी' हासिल किया है। देवरिया जेल में छानबीन करने गई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें पीड़ित जेल में आते-जाते हुए दिखा। इस दौरान उसके साथ अतीक के गुर्गे भी थे। पीड़ित ने जेल में बंद उन अपराधियों को भी पहचाना जिन्होंने अतीक के कहने पर उसे पीटा था। देवरिया जेल से लौटी पुलिस टीम ने मामले को सही पाते हुए आरोपियों के खिलाफ तलबी नोटिस प्राप्त की है।  
सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप सिंह ने बताया कि मोहित जायसवाल ने 29 दिसम्बर को मामले की रिपोर्ट कृष्णानगर कोतवाली में दर्ज कराई थी। मोहित ने बताया था कि अतीक अहमद ने उसे लखनऊ से अगवा करवाके देवरिया जेल बुलवाया। जहां उसके साथ मारपीट करते हुए संपत्ति लिखवा ली और गाड़ी छीन ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सुलतानपुर निवासी गुलाम मुइनुद्दीन और प्रतापगढ़ निवासी इरफान को गिरफ्तार करके फारच्यूनर गाड़ी बरामद की थी। कृष्णानगर पुलिस की एक टीम जांच के लिए देवरिया जेल भी गई थी। पुलिस ने जेल के सीसी कैमरे खंगालने के साथ पीड़ित मोहित जायसवाल के सामने बंदियों की परेड करवाई। इसमें उसने मारपीट करने वाले अतीक के गुर्गो को पहचान लिया। इस आधार पर पुलिस ने देवरिया जेल में बंद मुख्तार, आलमगीर, बलाकात अली व दयानन्द को पहचान लिया। पुलिस ने अतीक अहमद समेत इन चारों लोगों के खिलाफ तलबी नोटिस हासिल किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें