Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Demonstration of electricity workers across the state boycott work against privatization

निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का प्रदेशभर में प्रदर्शन, किया कार्य बहिष्कार 

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को बिजलीकर्मियों और अभियंताओं ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार किया।  राजधानी लखनऊ...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। Mon, 5 Oct 2020 03:21 PM
share Share

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को बिजलीकर्मियों और अभियंताओं ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार किया। 
राजधानी लखनऊ के शक्ति भवन में हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से निजीकरण प्रक्रिया वापस लेने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल 2018 को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के साथ हुए लिखित समझौते ‘‘उप्र में विद्युत वितरण निगमों की वर्तमान व्यवस्था में ही विद्युत वितरण में सुधार हेतु कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्यवाही की जायेगी। कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं को विश्वास में लिये बिना उप्र में किसी भी स्थान पर कोई निजीकरण नही किया जायेगा’’ का पालन करते हुये पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग की।

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि समझौते के अनुसार प्रबन्धन बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों एवं अभियन्ताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्यवाही करें, जिस पर प्रबन्धन द्वारा कुछ भी पहल नही की गयी। संघर्ष समिति ने पुनः प्रस्ताव दिया कि समझौते के अनुसार निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त कर सुधार की कार्य योजना बनाई जाय जिसके लिये बिजलीकर्मी संकल्पबद्ध है। संघर्ष समिति के सुधार के संकल्प के बावजूद ऊर्जा निगम प्रबन्धन निजीकरण पर अड़ा रहा।

अमेठी में विद्युतकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
 
अमेठी में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार के दौरान अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मियों ने सभा आयोजित कर निजीकरण के विरोध में आवाज बुलंद की। कहा कि सरकार कर्मचारियों के विरोध में कार्य कर रही है। जब तक निजीकरण का प्रस्ताव वापस नही होगा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

वहीं सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किये गये हैं। सभा स्थल पर मौजूद एसडीएम संजीव कुमार मौर्य ने बताया किअधीक्षण अभियंता कार्यालय में जनपदीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर विद्युत सुरक्षा अधिकारी अंकित तिवारी मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। संविदा कर्मी सभी विद्युत उपकेंद्रों पर कार्य कर रहे हैं। विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। मौके पर  सीओ अर्पित कपूर व कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें