दिल्ली-आगरा रूट पर सड़क धंसने से घंटों लंबा जाम, पांच दिन दिल्ली जानें के लिए यमुना एक्सप्रेसवे करें इस्तेमाल
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह टोल के समीप आरओबी पर काम चलने से वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात फतिहा रेल पुल की मरम्मत के दौरान आरओबी की सड़क धंसने से घंटों जाम लग गया।
अगर आप अगले नई दिल्ली आवागमन करना चाहते हैं तो यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करें। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह टोल के समीप आरओबी पर काम चलने से वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात फतिहा रेल पुल की मरम्मत के दौरान आरओबी की सड़क धंसने से घंटों जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक हाइवे की एक लेन पूरी तरह बंद कर दी गई। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रहीं। इसका असर बुधवार देर शाम तक रहा, वाहन घंटों जाम में फंसकर निकल सके। इस दौरान दवाब बढ़ने पर फरह रेलवे फाटक पर वाहन फंस गए। यहां एक एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोकना पड़ा।
नेशनल हाईवे 19 पर फतिहा आरओबी के नीचे रेलवे द्वारा आरसीसी बॉक्स फंसाए जाने का काम किया जा रहा है। यहां एक लेन बंद करने से अक्सर लंबा जाम लग जाता है। मंगलवार रात मशीनों से बॉक्स धकेलते समय ऊपर से गुजरते रहे हेवी लोडेड ट्रकों के दबाव से सड़क बैठ गई और बॉक्स के साथ सड़क का ऊपरी हिस्सा भी एक ओर खिसक गया। सड़क बैठते ही बॉक्स पर दबाब बढ़ा, इससे नीचे लोहे की गाडर एवं चद्दर भी धंस गई। हादसे की आशंका देख नेशनल हाइवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। रिपेयरिंग के लिए आगरा-दिल्ली लेन करीब 10:30 बजे पूरी तरह बंद कर दी गई। जोकि रात 1:30 बजे बाद खोली गई। इसके बाद वाहनों को वहां से काफी धीमी गति से निकाला गया। इधर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें एंबुलेंस भी फंसी रहीं।
ट्रकों के फटे टायर
धंसी सड़क में लाल गिट्टी व क्रेशर डालने के बाद जब वाहन निकाले गए तो हल्के वाहन तो निकल गए, लेकिन लगातार तीन-चार हेवी लोडेड ट्रक के पहिए तिरछी गाडर व लोहे की चद्दर से फट गए। उन्हें बमुश्किल हाइड्रा क्रेन से साइड में किया जा सका।
सुबह तक रहा जाम
मंगलवार रात करीब 5-6 किमी लंबा लगा जाम बुधवार शाम तक सामान्य नहीं हो सका था। बुधवार दोपहर बाद पुनः जाम के हालात हो गये। वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भी निकालने की कोशिश की गई, मगर कोई बेहतर ऑप्शन न होने पर फंसकर ही निकल सके।
कुछ घंटे बाद करना पड़ता है रिपेयर
पुल की सड़क धंसने से लोहे की गाडर व चद्दर बैठ गई है। इसे ऊपर गिट्टी व मिट्टी डालकर रिपेयर किया है, लेकिन उससे भारी वाहनों के गुजरते ही फिर गड्ढे हो जाते हैं। उन्हें फिर भरने को कुछ-कुछ देर बाद ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है। इससे जाम खत्म नहीं हो पा रहा।
कस्बा व गांवो के रास्ते ब्लॉक
पुल पर लंबे जाम के कारण सैकड़ों वाहन दीनदयाल धाम, पींगरी, झंडीपुर के अलावा फरह के मुख्य बाजार, परखम चौराहा, सब्जी मंडी से गुजर रहे हैं। इससे सभी जगह ब्लॉक हो गई हैं। इससे लोगों का बाजार आना जाना भी मुश्किल हो गया है।
जाम से जूझ रही थाना पुलिस
चारों ओर जाम के हालात से स्थानीय लोगों के अलावा थाना पुलिस भी जूझ रही है। थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि जाम सुचारू करने को पुलिसकर्मी लगातार पुल, परखम चौराहा, टोल आदि स्थानों पर तैनात हैं।
ट्रेन की रफ्तार भी हुई कम
मंगलवार देर रात फरह रेलवे फाटक से निकलने वाले वाहन रेलवे ट्रेक पर रात इस तरह फंस गए कि एक एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोकना पड़ा। उस ट्रेन के आने से पूर्व रेल फाटक बंद नहीं हो सका। इससे ट्रेन फाटक के समीप 15-20 मिनट खड़ी रही। आरपीएफ जवानों द्वारा वाहनों को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन आगे जा सकी।
इसलिए जाएं यमुना एक्सप्रेसवे से
- यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दवाब कम होने से आगरा से दिल्ली महज दो घंटे में पहुंच सकते हैं।
- एक्सप्रेसवे का उत्तरी सिरा ग्रेटर नोएडा परी चौक पर, दक्षिणी आगरा के कुबेरपुर में एनएच-19 पर है।
- हाइवे पर जाम से दिल्ली-आगरा का सफर 4 से 6 घंटे में तो एक्सप्रेसवे से दो घंटे में कर सकते हैं।
- एनएच 19 पर दिल्ली तक तीन टोल टैक्स हैं, इसी प्रकार यमुना एक्स्प्रेसवे पर भी 3 टोल प्लाजा हैं।