Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delhi-Howrah route stalled due to OHE failure in Kanpur 28 trains standing
कानपुर में ओएचई फेल होने से दिल्ली-हावड़ा रूट ठप, 28 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी
कानपुर में ओएचई फेल होने से दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया। दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह ठप हो गया। 28 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी थीं।
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 10 Oct 2022 06:52 AM
Share
उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) फेल होने रेल यातायात बाधित हो गया। दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह ठप हो गया। 28 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।
आफत बनी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी भारी पड़ गई। रविवार रात फॉल्ट के चलते ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) बंद हो गई, जिसके चलते दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह ठप हो गया। रात पौने एक बजे सप्लाई बंद होने से डाउन ट्रैक पर ट्रेनें थम गईं। इसे ठीक भी नहीं किया जा सका था तभी अप लाइन पर करबिगवां के पास गड़बड़ी हो गई। इसके चलते कानपुर से फतेहपुर के बीच ट्रेन संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। कानपुर सेंट्रल से रात 11 बजे मेंटींनेंस दल को रवाना कर दिया गया है। 28 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी थीं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।