Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deadly attack on saint of Baba Kharkhar Das Ashram in gonda injured

बाबा खरखर दास आश्रम के संत पर जानलेवा हमला, घायल

गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र में बाबा खर खर दास के आश्रम पर बुधवार की देर  रात कुछ  मछुआरों के समूह ने छोटे बाबा पर जानलेवा हमला कर दिया और आश्रम में तोड़फोड़ की गई। बाबा को चोटें आई...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, गोंडाThu, 30 April 2020 05:19 AM
share Share

गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र में बाबा खर खर दास के आश्रम पर बुधवार की देर  रात कुछ  मछुआरों के समूह ने छोटे बाबा पर जानलेवा हमला कर दिया और आश्रम में तोड़फोड़ की गई। बाबा को चोटें आई  हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की पुलिस ने आश्रम पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। उधर, बाबा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा पोखरा स्थित बाबा खर खर दास आश्रम में मां ज्वाला देवी सहित कई मंदिर भी है इसी के बगल से मनवर से निकलने वाली मनवर नदी भी बह रही है। आश्रम के उत्तराधिकारी संत छोटे बाबा आश्रम के साथ साथ इस आश्रम के इर्द गिर्द बह रही नदी की भी साफ सफाई व देखकर कराते रहें। जिससे यहां पर नदी कल कल कर रही।

बाबा के मुताबिक आसपास गांव के कुछ लोग बुधवार को मछली मारने के लिए आये थे मना करने पर झगड़े पर आमादा हो गए थे। जिसकी शिकायत बाबा ने पुलिस से की थी। सूचना पर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस के पहुंचने पर मछली मारने वाले लोग बाबा को देख लेने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए थे। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने इन मछुआरों की बाइकों को उठा ले गयी थी। बाबा ने बताया कि बीते बुधवार की रात को तकरीबन दो बजे कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और आश्रम में तोडफ़ोड़ की। 

बाबा ने बताया कि रात दो बजे के आसपास ही वह आश्रम में नींद खुलने पर टहल रहे थे इसी बीच कुछ लोग बाइक से आये और मारने के लिए दौड़ाया वह भागकर आश्रम के कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर जान बचाई और इस बात की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।इस पर लोगों ने आश्रम में तोड़फोड़ की। पुलिस पहुंचने से पहले हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। फिलहाल लगातार संतों पर हो रहे हमले से संत समाज में आक्रोश व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख