Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deadline for installation of high security number plate extended know the last date

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ी, जानिए आखिरी डेट

एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों के नंबर के अंतिम दो अंकों के आधार पर अभी तक 15 नवंबर 2022 एचएसआरपी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 4 Jan 2022 08:44 AM
share Share
Follow Us on

एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों के नंबर के अंतिम दो अंकों के आधार पर अभी तक 15 नवंबर 2022 एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख थी। जिसकी अंतिम तारीख बढ़कर 15 नवंबर 2023 कर दी गई। इस अंतिम तारीख के भीतर सभी वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगवाना जरूरी होगा। ऐसे में परिवहन विभाग ने सोमवार को नई तारीख का सर्कुलर जारी करते हुए प्रदेश भर के आरटीओ को निर्देश भेज दिया है। 

जिन दो व चार पहिया निजी वाहनों के पंजीयन नंबरों के अंत में 0 या 1 है, उन्हें 15 फरवरी 2022 तक,  इसी तरह से जिन नंबरों के अंत में 2 या 3 है, उनके लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है। जिनके नंबरों के अंत में 4 या 5 है, वे 15 अगस्त तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा ले। जिन नंबरों के अंत में 6 या 7 है, उन्हें 15 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवानी होगी। इसी तरह जिन वाहनों के नंबरों के अंत में 8 और 9 है, उन्हें 15 दिसम्बर तक छूट दी गई है। वाहन मालिक www.siam.com पर जाकर ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें