हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ी, जानिए आखिरी डेट
एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों के नंबर के अंतिम दो अंकों के आधार पर अभी तक 15 नवंबर 2022 एचएसआरपी...
एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों के नंबर के अंतिम दो अंकों के आधार पर अभी तक 15 नवंबर 2022 एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख थी। जिसकी अंतिम तारीख बढ़कर 15 नवंबर 2023 कर दी गई। इस अंतिम तारीख के भीतर सभी वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगवाना जरूरी होगा। ऐसे में परिवहन विभाग ने सोमवार को नई तारीख का सर्कुलर जारी करते हुए प्रदेश भर के आरटीओ को निर्देश भेज दिया है।
जिन दो व चार पहिया निजी वाहनों के पंजीयन नंबरों के अंत में 0 या 1 है, उन्हें 15 फरवरी 2022 तक, इसी तरह से जिन नंबरों के अंत में 2 या 3 है, उनके लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है। जिनके नंबरों के अंत में 4 या 5 है, वे 15 अगस्त तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा ले। जिन नंबरों के अंत में 6 या 7 है, उन्हें 15 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवानी होगी। इसी तरह जिन वाहनों के नंबरों के अंत में 8 और 9 है, उन्हें 15 दिसम्बर तक छूट दी गई है। वाहन मालिक www.siam.com पर जाकर ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।