Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deadline fixed for installation of high security number plate know the date

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा तय, जानिए डेट

गाड़ी नंबर के अंत में 2 व 3 का अंक है तो 15 फरवरी तक हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने की समय सीमा तय की गई है। इस समय सीमा के भीतर दो व चार पहिया निजी वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाना जरूरी होगा। समय रहते नंबर...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 16 Nov 2021 11:37 AM
share Share
Follow Us on

गाड़ी नंबर के अंत में 2 व 3 का अंक है तो 15 फरवरी तक हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने की समय सीमा तय की गई है। इस समय सीमा के भीतर दो व चार पहिया निजी वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाना जरूरी होगा। समय रहते नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर चालान की कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि, परिवहन विभाग ने अभी किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार किया है।  

परिवहन विभाग की मानें तो अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के खिलाफ कोई चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाएगा। जिन गाड़ियों के नंबर के अंत में 0 व 1 है उनकी समय सीमा 15 नवंबर 2021 है। बावजूद जो लोग नंबर प्लेट नहीं लगवा सके उन्हें एक महीने की महोलत दी गई है। क्योंकि एचएसआरपी लगवाने के लिए www.siam.in पर ऑनलाइन बुकिंग के बाद बुक माई एचएसआरपी में जाकर आवेदन करने पर 15 दिन से एक महीने तक वेटिंग मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में बुकिंग कराना जरूरी होगी। जिसकी रसीद ही चेकिंग के दौरान मान्य होगी। 

इन गाड़ी नंबरों के लिए एचएसआरपी की ये तारीखें होगी 

गाड़ी नंबर के अंत में 4 व 5 होने पर 15 मई 2022 तक, 6 व 7 होने पर 15 अगस्त 2022 तक, 8 व 9 होने पर 15 नवंबर 2022 तक एचएसआरपी लगवाना जरूरी होगा।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें