DDU Entrance Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम में एडमिशन का कट ऑफ जारी, जानें आगे की प्रक्रिया; डिटेल
DDU Entrance Exam: गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी हो गया है। मंगलवार से प्रवेश शुरू होंगे। विवि प्रशासन ने प्रवेश की विस्तृत प्रक्रिया जारी कर दी है।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 16 अगस्त से प्रांरभ होने वाले सत्र 2022-23 के बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रक्रिया का कट ऑफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, प्रवेश पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अधिभार प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थल और समय पर पहुंचना होगा।
बीकॉम प्रवेश संयोजक प्रो. आनंद सेन गुप्ता ने बताया कि पहले दिन बीकॉम की प्रवेश परीक्षा 130 अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया दीक्षा भवन के भूतल पर सुबह 10 बजे से संपन्न होगी। अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. अजय सिंह ने बताया कि बीएससी गणित में 92 या इससे अधिक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दीक्षा भवन के प्रथम तल पर स्थित कक्ष संख्या 205 तो बीएससी यो में 126 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कक्ष 204 पर सुबह दस बजे से प्रारंभ होगी। बीए की प्रवेश प्रक्रिया संवाद भवन में होगी।
एमए सेमेस्टर की परीक्षाएं कला संकाय भवन में होंगी
डीडीयू के सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत एमए चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-22 के संस्थागत, अंकसुधार, बैकपेपर, भुतपूर्व के लिए अर्ह छात्रों तथा एमए द्वितीय सेमेस्टर के अंक सुधार, बैकपेपर, भूतपूर्व के लिए अर्ह छात्रों की 16 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब कला संकाय भवन पर पूर्व निर्धारित समय पर होगी। पहले यह परीक्षा दीक्षा भवन केंद्र पर होनी थी।
बीएससी (जीव विज्ञान)
-16 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अनारक्षित वर्ग (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 106 एवं 126 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 113 एवं 110 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त(10 से 5 बजे तक) अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 65 एवं 86 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अनुसूचित जनजाति (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 06 एवं 86 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
बीकॉम
-16 अगस्त (10 से 5 बजे तक)- प्रवेश परीक्षा में 130 अंक तक प्राप्त करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक)- प्रवेश परीक्षा में 120 अंक तक प्राप्त करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
बीए का कटऑफ
-16 अगस्त (सुबह 10-1 बजे तक)- सभी संवर्ग- 106 अंक।
-16 अगस्त (1-4 बजे)- सभी संवर्ग- 106 अंक तक और पूर्वान्ह छूटे अभ्यर्थी।
-16 अगस्त (10 से 1 बजे)- सामान्य संवर्ग, समस्त (मुख्य सूची), क्षैतिज आरक्षण।
बीएससी (गणित)
-16 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अनारक्षित वर्ग (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 212 एवं 92 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 169 एवं 88 या इससे अधिक अंक के समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अनुसूचित जाति (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 49 एवं 78 या इससे अधिक अंक वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
-17 अगस्त (10 से 5 बजे तक) अनु. जनजाति (मुख्य सूची)- ऑल कैटेगरी रैंक 14 ए