‘डीडीयू चलो', गोरखपुर में कार्यकर्ताओं की रिहाई से पहले ABVP का नया आह्वान; तेज होगा आंदोलन
‘डीडीयू चलो’ अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। मंगलवार को ही जेल में बंद कार्यकर्ता रिहा हो सकते हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।
ABVP Protest In DDU: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 21 जुलाई को हुए बवाल के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन और तेज कर दिया है। मंगलवार को ‘डीडीयू चलो’ अभियान के तहत सभी से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है। मंगलवार को ही जेल में बंद कार्यकर्ता रिहा हो सकते हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।
अभाविप के मुताबिक सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे से वृहद धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, शुल्क वृद्धि तथा छात्रों के निष्कासन के विरूद्ध यह निर्णय लिया गया है। वहीं सोमवार को भी डीडीयू के गेट पर एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने क्रमिक अनशन किया।
शहर में ही कई चौराहों और कॉलोनियों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं द्वारा पंफलेट वितरित किया गया। कई महाविद्यालयों में भी पंफलेट वितरित कर विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान सभी जगहों पर इस आंदोलन के लिए छात्र हित में समर्थन की अपील की गई। विश्वविद्यालय गेट, पंत पार्क, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज व अन्य जगहों पर पंफलेट वितरित किया गया।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौड़ ने कहा कि डीडीयू प्रशासन छात्रों से शिक्षा का अधिकार छीन रहा है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है। छात्रों पर मुकदमा लादकर उन्हें डराया जा रहा है।