Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DCP Traffic holds meeting with officials before IPL match to be held at Ekana Stadium
इकाना स्टेडियम: IPL मैच से पहले डीसीपी ट्रैफिक ने की अधिकारियों के साथ बैठक, 1200 पुलिसकर्मी तैनात
लखनऊ में 1 अप्रैल को होने वाले IPL मैच के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 31 March 2023 03:33 PM
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1 अप्रैल को होने वाले IPL मैच के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। मैच के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है। पूरे शहर में 46 बैरियर और 1200 टीएस और टीआई तैनात किए जाएंगे। वहीं डीसीपी ने सभी ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने एडीएम प्रशासन विपिन कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया है।
बता दें कि आईपीएल के 16वें सत्र का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं के इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में सात मैच खेलें जाएंगे।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।