Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crowd gathered in Prayag for bath on Basant Panchami vehicles banned on many routes since night see diversion plan

बसंत पंचमी पर स्नान के लिए प्रयाग में उमड़ी भीड़, रात से कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित, देखिए डायवर्जन प्लान

प्रयागराज में बसंत पंचमी स्नान के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। एक करोड़ लोगों के स्नान की संभावना है। इसे देखते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्ट कर दिये हैं। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Yogesh Yadav वार्ता, प्रयागराजWed, 25 Jan 2023 06:09 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसंत पंचमी स्नान के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। इसे देखते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्ट कर दिये हैं। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। माघ मेला प्रशासन ने गुरुवार 26 जनवरी को बसंत पंचमी स्नान पर्व पर एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम आने की संभावना जताई है।

मेला क्षेत्र में भीड़ जुटना प्रारंभ हो गयी है, भीड़ को देखते हुए बाहर से आने  वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, यह प्रतिबंध 27 जनवरी की रात 12  बजे तक प्रभावी रहेगा। मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए पूरी  टीम मुस्तैद है।

पुलिस चौकी बमरौली, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, सहसों चौराहा, हबुसा मोड़ और बायपास फफामऊ, 40 नंबर गोमती  रामपुर चौराहा और घूरपुर में बड़े कमर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया  गया है। यातायात डाइवर्जन इस प्रकार है - जौनपुर  वाराणसी मार्ग से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार  पार्किंग, त्रिवेणीपुरम गेट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

मेले  में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में बने पार्किंग  हेलीपैड, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने बनी पार्किंग, पांटून  पुल वर्कशॉप पार्क पार्किंग प्लाट नंबर 17 पार्किंग और गल्ला मंडी पार्किंग  दारागंज में वाहन खड़ा कर सकते हैं।

लखनऊ और  प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मूकबधिर कॉलेज  मैदान, भारत स्काउट गाइड मैदान और बेला कछार फाफामऊ पार्किंग में पार्क  कराया जाएगा। कानपुर मार्ग से आने वाले वाहनों को सीएमपी डग्रिी कॉलेज, केपी कॉलेज, जॉर्ज टाउन एसोसिएशन मैदान जीआईसी मैदान, सीएवी इंटर कॉलेज, वश्विवद्यिालय फुटबॉल  ग्राउंड और पोलो ग्राउंड में वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें