Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crooks kidnapped a child after seeing movie on YouTube ask for one crore ransom

YouTube पर मूवी देख किया बच्चे का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती

सुभारती कैंटीन संचालक के बेटे का अपहरण करने वाले शातिर अपहर्ताओं को वारदात को अंजाम देने का आइडिया यूट्यूब से मिला। इस वारदात का मास्टरमाइंड सीतापुर जिले का दीपक निकला। उसने नेपाली नौकर प्रवेश उर्फ...

वरिष्ठ संवाददाता मेरठ।Mon, 22 July 2019 02:31 PM
share Share
Follow Us on

सुभारती कैंटीन संचालक के बेटे का अपहरण करने वाले शातिर अपहर्ताओं को वारदात को अंजाम देने का आइडिया यूट्यूब से मिला। इस वारदात का मास्टरमाइंड सीतापुर जिले का दीपक निकला। उसने नेपाली नौकर प्रवेश उर्फ धनबहादुर को मुहरा बनाकर व्यापारी के घर नौकरी करने भेजा। उससे फेसबुक मैसेंजर कॉल के जरिये वहां की हर गतिविधि को जानता रहा। एक दिन पहले ही मास्टरमाइंड को पता चला कि व्यापारी दंपति मथुरा-वृंदावन घूमने जा रहा है। आननफानन में उसने पूरा प्लान किया और वारदात को अंजाम दे डाला।

टीपीनगर क्षेत्र के ऋषिनगर में छात्र के अपहरण के मामले में चार अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि शनिवार को ऋषिनगर में कैंटीन मालिक अनिल मित्तल के 14 वर्षीय बेटे केशव मित्तल का अपहरण करने के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सफलता प्राप्त करते हुए चारों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो अपहर्ता प्रवेश उर्फ धन बहादुर और ईशान निवासी नेपाल मौके से पकड़े गए। दो अपहर्ताओं दीपक निवासी ग्राम कंचनपुर, जिला सीतापुर और राजू थापा निवासी रायवाला देहरादून को शनिवार रात करीब पौने तीन बजे वेदव्यासपुरी में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों से घर से लूटा गया टैबलेट और फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है।

एसपी सिटी ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड दीपक 12 जुलाई को शाहजहांपुर से मेरठ आ गया था। दो दिन तक वह शास्त्रीनगर में एक डॉक्टर की कोठी में रहा। इस कोठी में नेपाल का रहने वाला विक्रम नौकर है। विक्रम से उसे दो दिन तक रखा। इसलिए विक्रम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। दो दिन यहां रहने के बाद दीपक शहर में इधर-उधर वक्त काटता रहा। पुलिस पूछताछ में नेपाल निवासी प्रवेश और ईशान ने बताया कि वह यूट्यूब पर साउथ की अपहरण वाली फिल्में देखते थे। दीपक भी उनसे ऐसी वीडियो देखने को कहता था। पुलिस ने प्रवेश के मोबाइल में यूट्यूब की हिस्ट्री से ऐसे कई लिंक हासिल किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें