Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़criminals putting Sengh in the security of jails in UP revealed after the video went viral of Deoria

यूपी में जेलों की सुरक्षा में अपराधी लगा रहे सेंघ, देवरिया का वीडियो वायरल होने पर खुलासा

पहले से बदनाम रही देवरिया जेल की सुरक्षा में फिर बड़ी सेंघ लगने का खुलासा हुआ है। हत्या के मामले में बंद एक अपराधी ने जेल में वीडियो बनाकर वाट्सएप के जरिए अपने गांव के कुछ लोगों को धमकी दी है।...

Yogesh Yadav देवरिया। निज संवाददाता , Fri, 18 June 2021 09:30 PM
share Share
Follow Us on

पहले से बदनाम रही देवरिया जेल की सुरक्षा में फिर बड़ी सेंघ लगने का खुलासा हुआ है। हत्या के मामले में बंद एक अपराधी ने जेल में वीडियो बनाकर वाट्सएप के जरिए अपने गांव के कुछ लोगों को धमकी दी है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को जेल प्रशासन ने बंदियों की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हो गया। जेल अधीक्षक ने बंदी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। इसके पहले अतीक अहमद को लेकर यह जेल चर्चा में रही है। 

जिला कारागार में बंदी रक्षकों की नाक के नीचे बंदी मोबाइल से बात करते हैं। इसका खुलासा ताजा मामले से हुआ है। बरहज क्षेत्र के अमांव गांव का रहने वाले वाला रतन उर्फ अंबुज यादव हत्या के एक मामले में जिला कारागार में बंद है। उसने पिछले दिनों जेल में मोबाइल से बात करते हुए तीन वीडियो बनाए और अमांव के ही पिंटू मिश्र के ह्वाटसएप पर भेज कर उसके साथ ही गांव के कुछ अन्य लोगों धमकी दी।

इस पर पिंटू की बहन गुड़िया मिश्रा ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए मामले की जांच की मांग की। इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जेल में जांच की गई तो बैरक नम्बर 17 में रह रहे रतन यादव उर्फ अंबुज के पास से मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बताया गया कि वायरल वीडियो में रतन यादव के अलावा एक अन्य बंदी के साथ बैरक भी दिख रही है। रतन यादव के पास से मोबाइल मिला है। शिकायत पर बैरक की जांच की गई थी। इस मामले में उक्त बदमाश के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया जा रहा है। घटना की पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

बदमाश के नेटवर्क को खंगाल सकती है पुलिस 
जिला कारागार में बंदी रतन उर्फ अंबुज यादव के पास से मिले मोबाइल नम्बर के सहारे पुलिस बाहर बैठे उसके मददगारों की पहचान कर सकती है। जिला कारागार से बदमाश किससे बात करता था, इसके बारे में भी पुलिस पता लगा सकती है। जेल से लोगों को धमकी देने के बारे में जानकारी मिल सकती है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें