Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Criminals-mafia and rioters are all SP in-laws BJP MP Brijlal surrounded by Shivpal yadav video

अपराधी-माफिया और दंगाई सब सपा के घरजमाई, शिवपाल के वीडियो को लेकर भाजपा सांसद बृजलाल ने किया घेराव

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि सपा का मूल चरित्र ही धमकाना है। शिवपाल यादव का बदायूं में वोट न देने पर हिसाब-किताब कर धमकाने की बात करना सपाई असलियत को उजागर करता है।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊ।Fri, 5 April 2024 06:32 PM
share Share

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि सपा का मूल चरित्र ही धमकाना है। शिवपाल यादव का बदायूं में वोट न देने पर हिसाब-किताब कर धमकाने की बात करना सपाई असलियत को उजागर करता है। बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें वे वोट न देने वाले लोगों से हिसाब-किताब करने की बात कहकर धमकाने का काम कर रहे हैं। बृजलाल ने भाजपा राज्य मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे यह बात तो बिलकुल साफ है कि अपराधी, माफिया और दंगाई सपा के घर जमाई।

कन्नौज में कर दी थी नीरज मिश्र की हत्या

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सपा का हिसाब किताब कैसा होता है यह किसी से छिपा नहीं है। 2004 के लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की नृशंस हत्या किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि कन्नौज में अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा उम्मीदवार के टुकड़े- टुकड़े करने की बात करने वाले नेता को भी सपा प्रमुख का समर्थन प्राप्त है। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि समाजवादी नेता ऐसा बोल रहे हैं। इनकी हरकतों को जनता ने देखा और झेला है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हर जिले में इनका कम से कम एक उम्मीदवार अपराधी या इलाके का प्रसिद्ध गुंडा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर भद्दी टिप्पणी करने वाले इमरान मसूद सहारनपुर से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार हैं। कैराना में गैंगस्टर और पलायन के जिम्मेदार रहे नाहिद हसन सपा-कांग्रेस गठबंधन के शैडो कैंडिडेट हैं। बहन तो बस नाम को लड़ रही है। इंडी गठबंधन वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का पैरोकार है। इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि देश में मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में योगी सरकार चला रहे हैं। गुंडों, माफिया का इलाज करना वे बखूबी जानते हैं। बृजलाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भी 2014 से इंडी ब्लॉक का लगातार इलाज कर रही है। इस बार पार्टी यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें