Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cricketer Shami wife reached plains Kashmir and Haseen Jahan was making reel with her daughter Bebo

कश्मीर की वादियों में पहुंची क्रिकेटर शमी की पत्नी, बेटी बेबो संग रील बना रहीं हसीन जहां 

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बेटी बेबो संग कश्मीर की वादियों में गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा रहीं हैं। कश्मीरी वेशभूषा में हसीन ने सोशल मीडिया पर फोटो डाले हैं।

Dinesh Rathour कार्यालय संवाददाता, अमरोहा।Tue, 21 May 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बेटी बेबो संग कश्मीर की वादियों में गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा रहीं हैं। परंपरागत कश्मीरी वेशभूषा में हाउस बोट पर सवार उनके इस टूर से जुड़े फोटो-वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बर्फ की घनी चादर के बीच उनकी अठखेलियां भी हर किसी को रिझा रही हैं। फिलहाल प्रशंसकों के लाइक और कमेंट से हसीन संग बेटी बेबो भी खुश नजर आ रहीं हैं। हसीन जहां के मुताबिक बेटी बेबो की स्कूली छुट्टियों के बीच कश्मीर टूर को प्लान किया है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को नजदीक से देख कर हसीन और बेबो खासी उत्साहित हैं। श्रीनगर की डल झील में हाउस बोट में रहते हुए परंपरागत कश्मीरी परिधान भी उन्होंने पहने और बोटिंग का आनंद भी लिया। इसके साथ ही कश्मीर के दूसरे हिस्सों में बर्फ की घनी चादर के बीच भी वह इठलाती नजर आईं।

बर्फ के गोलों संग खेलती हसीन व बेबो की तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक खासा सराह रहे हैं। फिलहाल अपने इस टूर की वजह से एक बार फिर हसीन बेटी बेबो के साथ सुर्खियों में बनी हैं। वहीं कश्मीर से सीधे अमरोहा वापसी की अटकलों को उन्होंने खारिज किया है। कहा कि हाल फिलहाल उनका अमरोहा आने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि जल्द ही अमरोहा आने के लिए वह प्लानिंग जरूर करने वाली हैं। गौरतलब है कि निजी संबंधों में बने तनाव के बीच पति मोहम्मद शमी संग उनकी कानूनी जंग लगातार जारी है।

बीते दिनों अमरोहा पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने अपनी शिकायत पर सुनवाई नहीं करने का आरोप भी उन्होंने लगाया था। शमी व उनके परिजनों के सरकारी दस्तावेजों में अलग-अलग जन्मतिथियों को लेकर की गई अपनी शिकायत पर कार्रवाई से दूर उल्टे उनको ही परेशान किए जाने की बात तब उन्होंने कही थी। अब हसीन इस समेत अपनी पूरी कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने की बात कह रही हैं।

शमी ने नैनीताल में भतीजे के स्कूल पहुंचकर जमाया रंग 

हसीन जहां से दूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी अभी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। पैर में आई चोट के चलते खेल मैदान से दूर शमी अपने उपचार और फिटनेस के साथ ही नेट प्रेक्टिस, एड शूट और दूसरी गतिविधियों में वक्त गुजार रहे हैं। बीते दिनों वह नैनीताल में अपने भतीजे के स्कूल भी पहुंचे थे। खुद को शमी के नजदीक देख स्कूली बच्चों और स्टाफ की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। यहां शमी ने बच्चों के साथ फोटो शूट भी कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें