Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Creepy conspiracy to trap married girlfriend s husband killing his own father at Aligarh railway station

शादीशुदा प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए खौफनाक साजिश, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपने ही पिता की हत्या

अलीगढ़ जंक्शन पर गुरुवार देर रात एटा के एक युवक ने अपने पिता की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने शादीशुदा प्रेमिका को पाने और उसके पति को हत्या के आरोप में फंसाने के लिए साजिश रची।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 21 April 2023 08:46 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर गुरुवार देर रात एटा के एक युवक ने अपने पिता की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने पानीपत (हरियाणा) में रहने वाली शादीशुदा प्रेमिका का विरोध करने और प्रेमिका के पति को फंसाने के इरादे से कत्ल किया है। मृतक की पत्नी ने हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। महेंद्र प्रताप यादव (55) पुत्र नेता कृपाल सिंह निवासी पुराहार, अलीगंज, एटा चार दिन पहले अपने बेटे जोनी के बुलावे पर पानीपत (हरियाणा) गए थे। जोनी पानीपत में कई वर्षों से मजदूरी करता है।

गुरुवार रात को जोनी के साथ महेंद्र यादव ऊंचाहार एक्सप्रेस से अलीगढ़ जंक्शन आए। यहां से उनको बस से एटा जाना था। मगर, जोनी ने प्लेटफार्म नंबर सात पर नई बिल्डिंग में बने शौचालय के पास ले जाकर पिता को रेटोक्स (चूहे मारने की दवा) मिलाकर शराब पिलाई। इससे महेंद्र अचेत हो गए। इसके बाद पूर्व योजना के अनुसार उसने अपने पास से चाकू निकाला और पिता के सीने में घोंप दिया।

इसके बाद पुलिस को गुमराह करने को खुद जीआरपी थाने पहुंचा और कुछ लोगों द्वारा हत्या करने की सूचना देने लगा। हालांकि उसके कपड़ों, जूतों, नाखूनों के भीतर लगे खून के धब्बों से पुलिस ने उस पर संदिग्धता जाहिर की। देर शाम तक चली पूछताछ में उसने हत्या कबूल कर ली। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पानीपत की एक शादीशुदा महिला, जिसके तीन बच्चे हैं उससे प्रेम संबंध हैं। छह माह पहले महिला उसके साथ रहने लगी थी, लेकिन बाद में पति के पास लौट गई। अब वह वापस नहीं आ रही। पिता को मंगलवार को पानीपत उसी सिलसिले में पंचायत को बुलाया था। वहां पिता ने महिला का पीछा छोड़ने को कहा।

इधर, महिला के पति व परिवार वालों से बहसबाजी भी हुई थी। इस पर उसने पिता को मारकर उनकी हत्या का इल्जाम महिला के पति व परिवार वालों के सिर डालकर उनको रास्ते से हटाने के प्लान के तहत यह वारदात की। मृतक की पत्नी मिथलेश उर्फ गुड्डी ने इस संबंध में जीआरपी अलीगढ़ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा गया। एटा में देर शाम शव का परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार किया। आगरा के एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक के अनुसार हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक व इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। हत्यारोपी हिरासत में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें